हमारे देश में पपीते को बड़े ही शौक से खाया जाता है. कुछ लोग सभी से तो कच्चा खाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग पके हुए पपीते का सेवन करते हैं. पपीते के अंदर बहुत सारे गुण होते हैं जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है. यह फल पेट की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. अगर पपीते के बहुत सारे फायदे हैं तुमसे बहुत सारे नुकसान भी है. अगर इसका सही से सेवन न किया जाए तो शरीर को नुकसान झेलना पड़ सकता है.

बहुत बार ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग कच्चे पपीते की सब्जी बनवा कर खाते हैं और कुछ मिक्स फ्रूट चार्ट में भी पपीते को खाना पसंद करते हैं. तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की पपीते का सेवन कैसे करें और किन लोगों के लिए फायदेमंद और नुकसानदायक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः सावधान! अगर आप है पत्ता गोभी के शौकीन, तो इन बातों का अवश्य रखें ध्यान

प्रेगनेंसी के दौरान

प्रेग्नेंट महिला को कच्चा या पक्का किसी भी तरह के पपीते का सेवन कभी नहीं करना चाहिए. पपीते को गर्म फल माना जाता है. गर्भवती महिला के पेट में पपीता जाने से बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है और गर्भपात भी हो सकता है.

पीलिया की बीमारी होने पर

पीलिया बीमारी से ग्रस्त मरीज को पपीते से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. पपीते में मौजूद पपैन और बीटा कैरोटिन नामक तत्व पीलिया की बीमारी को बढ़ाने का काम करेंगे. पीलिया मरीज को डॉक्टर की सलाह के बाद ही पपीते का सेवन करना चाहिए.

गाढ़े खून की समस्या में

जिन व्यक्तियों के शरीर में खून की मात्रा अधिक हो जाती है तो उनका खून गाढ़ा हो जाता है. इस समस्या से जूझने वाले पेशेंट को पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए. डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही पपीते का सेवन करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः बटर वाली कॉफी के हैरान करने वाले फायदे, जानें हार्ट के लिए कैसे है फायदेमंद

लो शुगर पेशेंट को

पपीता शरीर में शुगर को कम करने का काम करता है. यदि कोई व्यक्ति लो शुगर बीमारी से ग्रस्त हो तो उसको पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए. पपीते का सेवन उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

हार्ट संबंधी दिक्कत होने पर

पपीते का सेवन दिल के रोगियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. दिल के रोगी बहुत ही कम मात्रा में पपीते का सेवन करें. पपीते का ज्यादा सेवन हार्ट बीट को कम कर सकता है. डॉक्टर की सलाह लेकर ही पपीते का सेवन करें.

यह भी पढ़ेंः डायबिटीज में फायेदमंद है करेला, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके सेवन करने का तरीका

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.