पेड़ पौधे हिंदू धर्म में हमेशा से ही आस्था का
केन्द्र रहे हैं. पेड़ों में देवताओं का वास माना जाता है. इसी क्रम में घर में
लगाए जाने वाले तुलसी के पौधे को बहुत ही शुभ माना जाता है और लोग इस पौधे को
भगवान विष्णु से जोड़कर देखते हैं. यही कारण है कि लोग तुलसी के पौधे को घर के
आंगन में लगाना काफी शुभ मानते हैं. ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा घर में
लगाने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाकर
सुबह जल देने से और शाम को पौधे के नीचे दीपक जलाने से घर में मां लक्ष्मी का वास
होता है. वहीं आपको बता दें कि तुलसी के दो प्रकार होते हैं. रामा तुलसी और श्यामा
तुलसी. आज हम आपको बताने वाले हैं कि कौन सा तुलसी का पौधा लगाना शुभ और मंगलकारी
होता है और इसे किस विधि विधान से लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: तुलसी के पत्ते भूलकर भी इस दिन न तोड़े, वरना हो जाएंगे कंगाल

रामा तुलसी

अगर शास्त्रों की मानें तों रामा और श्यामा
दोनों ही तुलसी का अपना विशेष महत्व है. वास्तु के अनुसार घर में इन दोनों में से
किसी एक तुलसी को ही लगाया जा सकता है. रामा तुलसी की पत्तियां हरी होती हैं और
इनमे हल्की मिठास होती है. इसको घर में लगाने से सुख समृद्धि का आगमन होता है.
वहीं पूजा पाठ में भी इसका प्रयोग किया जाता है.

यह भी पढ़ें:तुलसी के गुणों से घटेगा यूरिक एसिड, Immunity होगी मजबूत, जानें 5 बड़े फायदे

श्यामा तुलसी

वहीं अगर श्यामा तुलसी की बात की जाए, तो इनकी
पत्तियों का रंग बैंगनी या श्याम रंग होता है. इसी कारण से इस तुलसी का नाम श्यामा
तुलसी पड़ा है. वहीं इसे कृष्ण तुलसी के नाम से भी पुकारा जाता है. दरअसल ऐसी
मान्यता है कि इस तुलसी का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से है. क्योंकि इस तुलसी की
पत्तियां श्याम रंग जैसी होती हैं. वहीं इनका अपना एक विशेष महत्व माना जाता है.

यह भी पढ़ें:रविवार के दिन तुलसी के साथ न करें ये 4 काम,वरना घर में आएगी दरिद्रता-गरीबी

तुलसी का पौधा लगाते समय ध्यान रखें

पुराणों की मानें, तो तुलसी का पौधा घर में
लगाने के लिए गुरुवार को सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन माना गया है. इस दिन तुलसी का पौधा
घर में लगाने से घर में सुख, शान्ति, धन, ऐश्वर्य एवं यश में बढ़ोत्तरी होती है.
अगर आप तुलसी के पौधे का सकारात्मक लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इसे साफ सुथरी जगह
पर ही लगाना चाहिए और सुबह शाम पूजन भी करना चाहिए.

(नोट: यह जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है Opoyi इसकी पुष्टि नहीं करता है.)