हिंदू (Hindu) धर्म में अधिकतर परिवारों में तुलसी (Tulsi) का पौधा अवश्य मिलेगा. धार्मिक कार्य और हर प्रकार के छोटे से बड़े पूजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है.धार्मिक मान्यता ऐसी है कि तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का स्वरूप बसता है. नियमित रूप से सुबह और शाम तुलसी के पौधे में पानी दें, उनकी पूजा करें और पौधे की सेवा करें. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन, सुख और शांति प्रदान करती हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan 2022: इस सावन कितने सोमवार व्रत पड़ेंगे? दूर करें सारी कंफ्यूजन

एबीपी न्यूज़ के अनुसार, तुलसी के पत्ते का किसी भी कथा पूजा में विशेष महत्व है. तुलसी का पत्ता देवी देवताओं को बहुत प्रिय है,जिस चीज का आप भोग लगाते है. उसमे तुलसीदल जरूर डालें. पंजीरी का प्रसाद बनाना या चरणामृत बनाना हो. इन सभी चीजों को बनाने के लिए तुलसी का पत्ता डालने से उसे पवित्र और शुद्ध माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2022: क्यों मनाया जाता है गुरु पूर्णिमा का पर्व, यहां जानें

कंगाली से बचने के लिए करें ये उपाय

1.ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन भगवान विष्णु के लिए माता तुलसी निर्जला व्रत रखती हैं. इसी कारण रविवार के दिन जल चढ़ाने से माता तुलसी का व्रत खंडित हो जाता है.लोगों की आर्थिक स्थिति पर इसका बुरा असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: कामधेनु गाय की मूर्ति को इस दिशा में लगाएं, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

2.तुलसी के पौधे पर रविवार के दिन जल चढ़ाने से जीवन में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. जिससे दरिद्रता और दुख बढ़ता है.

3.हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व और स्थान बताया गया है. मान्यता है कि रविवार के दिन, संक्रांति, एकादशी, सूर्य ग्रहण, संध्या काल, द्वादशी और चंद्र ग्रहण में तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए. इससे मनुष्य कंगाल हो जाता है और साथ धन हानि होती है.

यह भी पढ़ें: कब है हरतालिका तीज, यहां जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत का नियम

4.आप तुलसी के पौधें को कभी सूखने न दें. इसको हरा भरा रखने से घर परिवार में शांति, सुख और समृद्धि रहती बनी रहती है.यदि किसी वजह से तुलसी का पौधा सुख जाता है. तो इसे तुरंत निकाल कर कुएं या बहते हुए जल में डाल देना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)