Shoes Smell Removing Tips: कई बार ऐसा होता है कि पैरों में बहुत ज्यादा पसीना आने के कारण जूतों से बदबू (Shoes Smell Problem) आना शुरू हो जाती है. जिसके चलते कई बार काफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है. अक्सर जब भी बहुत देर तक आप जूते पहन के रखते हैं या फिर बहुत अधिक पसीना पैरों में आता है, तो स्वाभाविक है कि आपके पैरों से बदबू आएगी ही आएगी.

इसका कारण जुराबें और जूतों का हर दिन दोहराना या फिर पैरों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसे में अपने पसंदीदा जूतों को महकने से बचाने के आसान और प्राकृतिक तरीके भी हैं,तो चलिए जानते हैं उन खास तरीकों के बारे में जिसको अपनाकर पैरों से बदबू आने की समस्या से छुटकारा मिलजाए.

यह भी पढ़ें: Sore Throat Home Remedies: गले की खराश को दूर करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

जूतों से आने वाली दुर्गंध को हटाने के उपाय 

1- सफेद सिरका

सफेद सिरके का इस्तेमाल कर के आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको 50 प्रतिशत पानी और 50 प्रतिशत सफेद सिरका मिला लेना होगा. इस मिश्रण को अपने शू लाइनिंग और सोल में छिड़कना होगा और फिर इसे अपने आप  से सूखने दें. इसे आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Singhara Home Remedies: फटी एड़ियों के लिए कैसे तैयार करें सिंघाड़े का पेस्ट? जानें

2- संतरे के छिलके

संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर के भी आप इस समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं. आपको संतरे के छिलकों को रात भर के लिए जूते में रखकर छोड़ देना है, धीरे धीरे गंध कम पड़ने लग जाएगी. ऐसा आप हर दूसरे दिन दोहराएं.

यह भी पढ़ें: पीठ दर्द से हो गए है परेशान? तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगा आराम

3- नमक

इस केस में नमक काफी कारगर माना जाता है. दरअसल, नमक आपके जूतों की नमी को सोखकर दुर्गंध से छुटकारा पाने में मददगार साबित होता है. ऐसे में आप थोड़ा नमक लेकर जूतों में डाल दें और रात भर के लिए छोड़ दें. उसके बाद सुबह अपने जूतों को अच्छी तरह से धो लें. 

यह भी पढ़ें: फटी एड़ियों से लेकर अस्थमा तक में फायदेमंद है सिंघाड़ा, जानें 5 बड़े फायदे

4- बेकिंग सोडा

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको ऐसे केस में बेकिंग सोडा लेना होगा और उसे अपने जूतों में रात में डाल कर रात भर के लिए छोड़ देना होगा. बेकिंग सोडा आपके जूतों से पसीने के कारण होने वाली गंध और नमी को सोख लेता है. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.