घर में किचन (Kitchen) की अहमियत से आप बखूबी परिचित होंगे. सुबह की चाय से लेकर रात के खाने तक किचन का बार-बार इस्तेमाल होता है. दिन भर की चाय, नाश्ता, खाना आदि इसी किचन में बनता है. इसीलिए किचन गंदा भी बहुत जल्दी होता है. इसकी सफाई की ओर विशेष ध्यान देना जरूरी है.

यही वह जगह है, जहां आपके खाने-पीने का हर सामान रखा जाता है. ऐसे में किचन की हर छोटी-बड़ी चीज की विशेष सफाई की जाती है. लेकिन जब किसी चीज पर जंग लग जाती है तो उसे हटाने में कुछ अधिक ही परेशानी होती है. अगर जंग गैस स्टोव (Rust On Gas Stove) में लगी हो तो फिर उसे सही तरीके से साफ करना बहुत ज़रूरी हो जाता है. स्टोव के कुछ हिस्सों में जंग लग जाती है जो धीरे-धीरे गैस को ख़राब कर सकती है. ऐसे में अगर आपके भी गैस स्टोव में जंग लग गई हो तो इन टिप्स को फॉलो करके आसानी से जंग को आप हटा सकती हैं. तो आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: इन आसान तरीकों से बनाएं गर्मी में किचन गार्डन

नमक और बेकिंग सोडा

नमक और बेकिंग सोडा का मिश्रण गैस चूल्हे को बहुत अच्छी तरीके से साफ कर देता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच पानी, एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नमक को मिक्स पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को किसी कपड़े या स्पंज पर लगाकर इससे गैस स्टोव और चूल्हे की सफाई करें. बेकिंग सोडा, नमक व पानी से बना यह मिश्रण गैस चूल्हे से दाग आदि हटाने का काम भी करता है.

सैंडपेपर का करें इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोहे की अलमारी, खिड़की, कुर्सी आदि कई चीजों से जंग हो हटाने के लिए आज भी कई लोग सैंडपेपर का ही इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से सैंडपेपर को ख़रीद सकती हैं. जंग हटाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

इसके लिए सबसे पहले जंग वाली जगह पर पानी की कुछ बूंदे डालकर छोड़ दें. कुछ देर बाद फिर से लगातार पानी की कुछ बूंदे डालती रहे और सैंडपेपर की मदद से रगड़े. लगभग 3-4 मिनट इस प्रक्रिया को करने से जंग आसानी से निकल जाती है. जंग निकालने के बाद फ्रेस पानी से साफ कर लें.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आलू से स्टार्च हटाने के लिए, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

सफेद सिरका

सफेद सिरका का उपयोग घर की सफाई में किया जाता है. सफेद सिरका फर्श की सफाई तो करता ही है, साथ ही गैस चूल्हे को साफ करने का भी अच्छा काम करता है. इसके लिए आपको एक स्प्रे करने वाली बोतल में एक तिहाई सफेद सिरका और दो तिहाई पानी लेना होगा. हर बार खाना बनाने के बाद स्टोव पर इस स्प्रे करने वाली बोतल से गैस चूल्हे और स्टोव पर स्प्रे कर दें.

डिशवॉशर सोप और बेकिंग सोडा

गैस चूल्हा साफ करने के लिए बर्तन धोने वाला साबुन या लिक्विड सोप और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से चूल्हे की चमक वापस लौट आती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक छोटे बाउल में बर्तन धोने वाला साबुन और बेकिंग सोडा को समान मात्रा में मिला लें. अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसमें स्पंज या फिर किसी कपड़े को भिगोकर अपना स्टोव साफ कीजिए.

यह भी पढ़ें: आपकी इन किचन हैबिट्स से बिगड़ सकता है घर का बजट, समाधान के लिए अपनाएं ये तरीके

अमोनिया

चूल्हे के बर्नर को साफ करने के लिए अमोनिया (Ammonia) का इस्तेमाल भी किया जाता है. इसके लिए आप चूल्हे का बर्नर हटा लीजिए. बर्नर को हटाकर एक जिप वाले बैग में रख दीजिए. अब इस बैग या पाउच में अमोनिया भी डाल दीजिए और रात भर इसको ऐसे ही रखा रहने दीजिए. अगली सुबह पाउच से बर्नर को निकालिए. यह एकदम साफ हो चुका होगा.

यह भी पढ़ें: Cleaning Hacks: घर की सफाई करने में अगर लगता है आलस तो आजमाएं ये आसान तरीके