अक्सर महिलाओं को दिन भर के काम करने के बाद घर की सफाई करना बहुत मुश्किल लगता है. घर की सफाई करना किसी टास्क से कम नहीं होता है. हर महिला के पास घर की सफाई करने के अलावा बहुत सारे काम होते हैं खाना बनाना, बच्चों को संभालना, कपड़े धोने आदि. ऐसे में घर की अच्छी तरह से Cleaning नहीं हो पाती और आलस के कारण महिलाएं सफाई बोझ लगती है. आज हम इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से घर की सफाई कर सकती हैं और आराम पा सकती हैं. चलिए जानते हैं क्या है सफाई करने के आसान तरीके.

यह भी पढ़ें: पाचन तंत्र दुरूस्त कर वजन कम करने में मददगार है बादाम का हलवा

1. बिना पर्दे उतारे करें सफाई

घर के पर्दों को साफ करने में बड़ी मेहनत लगती है उन्हें उतार कर धोना और दोबारा लगाना एक मुश्किल काम लगता है. इसलिए कई महिलाएं बहुत दिनों तक पर्दों की सफाई नहीं करती अगर आपको भी पर्दों की सफाई करने में आलस लगती है तो आप पर्दों को बिना उतारे साफ करती कर सकती हैं. इसके लिए आपको वैक्यूम क्लीनर की सहायता लेनी पड़ेगी. इसके लिए पर्दों को अच्छी तरह से फैला कर वैक्यूम क्लीनर की सहायता से पर्दों की सफाई करें. यदि पदों पर दाग लगा है तो बेकिंग सोडा की मदद लें इससे पर्दों के दाग हट जाते हैं.

यह भी पढ़ें: ये तीन Hair Mask रूखे बेजान बालों को बनाए मजबूत और चमकदार

2. शीशे के सामान की करें सफाई

अपने कांच और शीशे को साफ करने के लिए कपड़े का उपयोग किया होगा लेकिन ऐसा करके शीशे साफ होने के बजाय और गंदे नजर आते हैं. इसके लिए एक खाली बोतल में इसमें 50 फीसदी सिरका और 50 फीसदी पानी डाल लें. फिर इसे अच्छी तरह हिला कर शीशे पर स्प्रे करें और साफ करें. इससे साफ करने के लिए कपड़े की जगह अखबार की मदद लें ऐसा करने से जल्दी साफ होते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं वजह जिस कारण प्रेग्नेंट महिलाओं को लगता है डर, जानें ये सच है या मन का वहम

3. टाइल्स की करें सफाई

आजकल हर घर में टाइल्स लगे होते हैं और टाइल्स को लंबे समय तक साफ ना करने के कारण टाइल्स पीले पड़ने लगते हैं. टाइल्स की सही से सफाई करने के लिए आप एक स्प्रे बोतल लें इसमें एक कप सिरका के साथ 1 1/4 कप बेकिंग सोडा मिला लें और टाइल्स पर इस लिक्विड का स्प्रे करें और टूथब्रश की सहायता से साफ करें. अगर इससे भी गंदगी नहीं निकले तो आप घोल में 1/2 कप लिक्विड साबुन भी मिला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फेशियल या वैक्स के बाद अनजाने में की गई ये गलतियां त्वचा को कर सकती है काला

4. शावर और नल की सफाई

घर में बड़े सामानों की सफाई करना आसान है लेकिन छोटे सामानों की सफाई करना बहुत मुश्किल लगता है जैसे बाथरूम के नल, किचन के नल आदि. साथ ही अगर आपको सफाई करने में पूरा दिन निकल जाए तो सफाई करना और भी बोझ लगने लगता है. ऐसे में आप सैंडविच बैग ले और उसमें सिरका और बेकिंग सोडा भर दें. फिर इसे शावर और नल को बैग में डाल दें. लेकिन ध्यान रखें कि वह पूरी तरह इस मिश्रण में भीग जाए. अब इसको रबड़ बैंड का उपयोग करके बांध दें. एक से 2 घंटे तक इसे छोड़ दें और फिर बैग को हटा ले इससे शावर और नल आसानी से साफ किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Kitchen में कोई सब्जी नहीं और आ गए अचानक मेहमान? तो बनाएं आलू का देसी भर्ता

5. बेकिंग सोडा से जंग करे क्लीन

बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं जिससे सामान को आसानी से साफ किया जा सकता है. लेकिन सोडा के साथ नींबू मिलाया जाए तो इससे सामान और भी अच्छी तरीके से साफ हो सकता है. जंग को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर गर्म पानी की मदद से जंग को आसानी से साफ कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खून की कमी को दूर करता है चुकंदर का जूस, जानें इसे पीने के अन्य फायदे

6. Eno से करें सफाई

Eno का इस्तेमाल आपने कई पकवान में और एसिडिटी की समस्या में किया होगा. आप ईनो की मदद से घर की सफाई भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में गर्म पानी लें इसके बाद इसमें नींबू का रस और ईनो डालें. अब सामान को इस मिश्रण में डाले और करीब 15 मिनट तक छोड़ दें. 15 min हो जाए तो सामान को बाहर निकालकर साफ कर लें. इससे किसी भी सामान को आसानी से साफ किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: घर पर Coconut Keratin Spa Cream बनाकर डेमेज बालों को करें रिपेयर