चीकू (Sapotaceae) एक स्वादिष्ट फल है. इसे सपोडिला या सपोटा के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि चीकू में भरपूर पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होती है. इसमें कैलोरी की मात्रा अधिक होती है और यह आम और संतरा जैसे फलों की श्रेणी में आता है. आजकल के बच्चों को चीकू का फल कम पसंद होता है लेकिन इसमें मौजूद पोषक तत्वों की वजह से आप इसे अपने बच्चों को इस स्मूदी या डेजर्ट के रूप में जरूर दें. एक्सपर्ट की मानें तो इसमें विटामिन ए, पोटैशियम, सोडियम, तांबा, लोहा,और मैग्निशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी वायरल गुण हमें कई बीमारियों के खतरे से बचाते हैं. आज हम चीकू से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अखरोट के फायदों के लिए करें सही मात्रा में इसका सेवन, जानें इसे खाने का सही तरीका

ये लोग खाने से पहले रहें सावधान

एक्सपर्ट की मानें तो जो लोग वजन घटाने चाह रहे हैं उन लोगों को चीकू का सेवन कम करना चाहिए क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में कैलोरी होती है.

चीकू के फायदे

1. कब्ज में राहत

सपोटा फल का सेवन कब्ज जैसी समस्या में काफी राहत दिलाता है क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो कब्ज की समस्या को दूर करता है.

यह भी पढ़ें: एक्सरसाइज और डाइटिंग से नहीं कम हो रहा वजन तो अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्खे

2. इंफ्लेमेंट्री एजेंट से भरपूर

चीकू में इंफ्लेमेंट्री एजेंट पाया जाता है जिसकी वजह से पाचन तंत्र में सुधार होता है इसके सेवन से सूजन और दर्द की समस्या में भी आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: गुलाबी सा निखार और बेदाग चेहरा पाने के लिए प्रयोग करें चुकन्दर से बना फेसपैक

3. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

चीकू त्वचा के लिए फायदेमंद होता है साथ ही इसका सेवन बालों को पोषण देता है. माना जाता है अगर इसका सेवन किया जाए तो सिर में सूजन के कारण बालों के झड़ने की समस्या कम होती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बढ़ती उम्र को रोकने में मददगार होता है क्योंकि इसमें फ्री रेडिकल्स को खत्म करने का गुण होता है और यह झुर्रियों को भी कम करता है.

यह भी पढ़ें: दही के साथ इन चीजों को खाने से हो सकता है नुकसान, आज ही बदले ये आदतें

4. रक्तचाप को करे नियंत्रित

चीकू में मौजूद मैग्नीशियम रक्त वाहिकाओं को साफ कर करता है और पोटेशियम रक्तचाप के परिसंचरण को नियंत्रित करने में मदद करता है. इसके सेवन से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से निजात मिलता है.

यह भी पढ़ें: एलोवेरा में मिलाएं ये खास चीज और पाएं मेकअप के बिना ग्लोइंग और चमकदार स्किन

5. कैंसर में मददगार

चीकू में एंटीऑक्सीडेंट्स अच्छी मात्रा में पाया जाता है इसके सेवन से विभिन्न प्रकार के कैंसर का जोखिम कम होता है. इसके अलावा विटामिन ए और विटामिन बी शरीर में बलगम स्तर और त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करता है. विटामिन ए फेफड़ों और मुंह के कैंसर से भी सुरक्षा प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: अलसी का बीज है कई बीमारियों का रामबाण इलाज, जानें इसके 4 अचूक फायदे

6. हड्डियां बनाएं मजबूत

कैल्शियम, आयरन और फास्फोरस से भरपूर होने के कारण चीकू का फल हड्डियों को स्वस्थय और मजबूत बनाने में काफी मददगार होता है.

7. एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण

चीकू में मौजूद एंटीवायरल, एंटीऑक्सीडेंट गुण बैक्टीरिया को मानव शरीर में प्रवेश करने से रोकता है और विटामिन सी हानिकारक तुम मुक्त कणों को नष्ट करता है जबकि पोटेशियम, आयरन और फोलिक पाचन तंत्र को ठीक रखने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Blood Sugar और Diabetes कंट्रोल करने के लिए इस तरह करें करी पत्ते का सेवन

चीकू खाने का सही तरीका

1. सपोडिल को आप जैम या शरबत बनाकर खा सकते हैं.

2. इसे पैन केक और केक में भी मिलाकर आप बना सकते हैं.

3. इसे कस्टर्ड, जूस, आइसक्रीम या मिल्क शेक के रूप में भी खाया जाता है.

4. एक्सपर्ट की मानें तो मौसमी फल और सब्जियों का सेवन जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रोज सुबह उठकर बस 15 मिनट करें ये काम, त्वचा पर बना रहेगा नेचुरल ग्लो

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.