एलोवेरा जेल कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है इसके इस्तेमाल से स्किन से संबंधित बीमारियां कम होती है. कई लोग एलोवेरा जूस का भी इस्तेमाल करते हैं. इसके सेवन से कई बीमारियों में आराम मिलता है. हर तरह की स्किन के लिए एलोवेरा जल अनुकूल माना जाता है. सर्दियों में आप एलोवेरा जेल को होममेड फेस पैक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अक्सर ठंड में स्किन के रूखे होने की समस्या होती है. ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज कर सकते हैं. आज हम आपको घर पर एलोवेरा जेल फेस पैक तैयार करने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे लगाकर त्वचा को ग्लोइंग बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अमरूद के सेवन से पेट को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, इम्यूनिटी से लेकर दातों के लिए लाभकारी

एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा में हाइड्रेटिंग और मर्सराइजिंग जैसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन को हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाव करते हैं. कुदरती निखार पाने के लिए औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. एलोवेरा जेल का फेस पैक की मदद से आप स्किन पर ग्लो पा सकते हैं साथ ही इसके इस्तेमाल से दाग धब्बे भी कम होते हैं.

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti के अवसर पर बनाएं मसालेदार मूंगदाल की खिचड़ी, जानें इसकी आसान रेसिपी

फेस पैक बनाने की सामग्री

ऐलोवेरा जेल.

शहद.

हल्दी. 

यह भी पढ़ें: इन गलतियों की वजह से Weight loss करने में होती है परेशानी, बरतें ये सावधानी

फेस पैक बनाने की विधि

इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल लेना होगा. उसके बाद इसमें शहद की कुछ बूंदे मिलाएं अब इसमें चुटकी भर हल्दी डालकर इस मिश्रण को अच्छी तरीके से मिला लें. तीनो सामग्री अच्छे से मिलाने के बाद इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें. 10 मिनट बाद जब येपैक सूख जाए तो पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में हड्डियों की मजबूती के लिए करें गुड़, अंडा और ड्राई फ्रूट्स का सेवन, शरीर रहेगा हमेशा स्वस्थ्य

इस फेस पैक का इस्तेमाल आप चाहे तो रोजाना भी कर सकते हैं इससे आपका चेहरा ग्लोइंग बनता है.

यह भी पढ़ें: अखरोट के फायदों के लिए करें सही मात्रा में इसका सेवन, जानें इसे खाने का सही तरीका

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.