टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल हर दिन लगभग हर घर में किया जाता है. टमाटर किसी भी सब्जी के स्वाद को बढ़ाने का काम करती है. टमाटर को सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. सामान्यता देखा गया है कि टमाटर कई असामान्य गुणों से भरपूर है. टमाटर में विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, फोलेट और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक माने जाते हैं. टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो डायबिटीज, कैंसर जैसी कई बीमारियों से बचाने में मददगार हो सकते हैं. टमाटर के सेवन से वजन घटाने में भी लाभ मिलता है. अगर आप टमाटर सब्जी या जूस के रूप में सेवन करते हैं तो टमाटर के अनगिनत फायदे आपको मिल सकते हैं आपको बता दें कि टमाटर के इतने फायदे होने के अलावा इसके कुछ नुकसान भी होते हैं. चलिए जानते हैं कि टमाटर खाने से क्या फायदे होते हैं और क्या नुकसान.

यह भी पढ़ें: वजन घटाने में तुलसी के बीज और मिश्री का सेवन है रामबाण इलाज, जानें इनके अद्भुत फायदे

टमाटर खाने के फायदे

1. वजन घटाने में फायदेमंद

टमाटर के सेवन से वजन को कम किया जा सकता है टमाटर में फाइबर के गुण पाए जाते हैं जो आतों को स्वस्थ रखने का काम करते हैं वजन कम करने के लिए आप टमाटर को सलाद, सब्जी, जूस या सूप के रूप में ग्रहण कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 40 की उम्र के बाद कहीं आप भी इन 5 अनहेल्दी आदतों के शिकार तो नहीं? बनाएं इनसे दूरी 

2. आंखों के लिए फायदेमंद

टमाटर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. टमाटर में मौजूद विटामिन और मिनरल्स आंखों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शाम को खाना है कुछ चटपटा स्नैक्स, तो घर पर बनाएं 10 मिनट में नमकीन चाट

3. इम्यूनिटी करे बूस्ट

टमाटर में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, लाइकोपिन और beta-carotene जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम करते हैं. टमाटर में पाए जाने वाले गुण सर्दी-जुकाम जैसे इंफेक्शन से बचाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: इन छोटी-छोटी गलतियों की वजह से बालों को होते हैं कई बड़े नुकसान, जानें कैसे होता है डैमेज

4. डायबिटीज में फायदेमंद

टमाटर में कैरोटीन, पोटेशियम, विटामिन सी फोलेट, फ्लेवोनॉयड और विटामिन ई जैसे तत्व पाए जाते हैं. टमाटर का जूस डायबिटीज के मरीज के लिए काफी फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में रखना है खुद को बीमारियों से दूर, तो आज ही डायट में शामिल करें मुनक्का

टमाटर खाने के नुकसान

1. एसिडिटी की समस्या

टमाटर का बहुत अधिक सेवन करने से इसमें मौजूद अम्लीयता पेट में एसिडिटी की समस्या को उत्पन्न करता है जिससे सीने में जलन की समस्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें: खाने का स्वाद सौगुना बढ़ाता है लहसुन पाउडर, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

2. स्टोन की समस्या 

टमाटर के बीज सेहत के लिए नुकसानदायक माने जाते हैं. अगर आप टमाटर सलाद के रूप में खा रहे हैं, तो कोशिश करें कि बीज का सेवन ना करें दरअसल यह बीज आसानी से पच नहीं पाते और जिस कारण स्टोन की समस्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें: शहद और सोंठ मिलाकर खाने से दूर होती है यह समस्याएं, जानें इस मिश्रण की खासियत

3. दुर्गंध की समस्या

टमाटर में मौजूद टरपींस नामक तत्व आपके शारीरिक दुर्गंध का कारण बन सकता है. पाचन के दौरान इस विघटन से शरीर में दुर्गंध पैदा कर सकता है.

यह भी पढ़ें: नए साल पर दोस्तों को गिफ्ट करें पौधे, घर को बनाए Healthy और Positive

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.