आज कल नई साल पर दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट देने का चलन काफी बढ़ गया है. अक्सर लोग मिठाई, केक, मार्केट से गिफ्ट हैंपर्स उपहार में देना पसंद करते हैं. आज हम आपको कुछ अलग गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं. हालांकि कई लोग चाहते हैं कि कुछ काम का गिफ्ट दिया जाए तो बेहतर है. अगर आप भी नए साल पर अपने रिश्तेदारों और मित्रों को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप के लिए बेस्ट ऑप्शन प्लांट है. नए साल पर आप किसी को शानदार इनडोर और आउटडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसे कई पौधे हैं जो घर में लगाने से स्वास्थ्य और समृद्धि लाते हैं साथ ही घर का माहौल पॉजिटिव रहता है. इस गिफ्ट को देखकर मन खिल उठता है और आसपास अच्छी ऊर्जा महसूस होती है. चलिए जानते हैं ऐसे ही पांच पौधों के बारे में जो नए साल पर आप अपनों को गिफ्ट कर सकते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः New Year 2022 की पार्टी में Hangover उतारने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

1. मनी प्लांट

मनी प्लांट गिफ्ट देने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. मनी प्लांट पौधे को घर में लगाने से धन और समृद्धि बढ़ती है. कहते हैं खुद से खरीदा गया मनी प्लांट ज्यादा असरदार नहीं होता, इसलिए लोग इसे अक्सर गिफ्ट में पाना चाहते हैं. इस न्यू ईयर आप अपनों को यह प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं जिससे उनके घर में सुख और समृद्धि बनी रहे. इसे आप टेबल पर सजा सकते हैं या विंडो पर रख सकतें है. मनी प्लांट को किसी सुंदर से कांच के जार या प्लॉट में रिबन बांधकर दीवाल पर भी टांग सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः New Year के मौके पर करें तिरुपति बालाजी के दर्शन, जानें कैसे उठा सकेंगे IRCTC के इस पैकेज का लाभ

2. बंबू ट्री

किसी भी शुभ मौके पर बंबू ट्री गिफ्ट देना अच्छा माना जाता है इसे लकी बंबू कहते हैं. बंबू घर में रखने से धन समृद्धि सौभाग्य और शांति लेकर आता है. इसे गिफ्ट करना शुभ माना जाता है. इसे एयर प्यूरीफायर के तौर पर भी इससे अक्सर लोग घर में रखना पसंद करते हैं. इसे किसी कांच की बोतल में लगाकर गिफ्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :New Year 2022: जूते-कपड़ो के रेट से लेकर Digital Payment के तरीकों में 1 जनवरी से होगा बदलाव

3. सेवंती का पौधा

आप सेवंती प्लांट भी गिफ्ट कर सकता है यह काफी खूबसूरत होता है. इसमें पीले रंग के फूल बड़े ही सुंदर और आकर्षक लगते हैं. इस पौधे पर सर्दियों में फूल लगते हैं. इस न्यू ईयर यह एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है.

4. गिलोय और एलोवेरा

सेहत का ख्याल रखने वाले यह दोनों पौधे भी एक बेस्ट गिफ्ट के ऑप्शन है. एलोवेरा और गिलोय का उपयोग कई औषधियों में किया जाता है. गिलोय की बेल काफी सुंदर लगती है और एलोवेरा आपकी त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाता है. एलोवेरा हवा को शुद्ध रखने में भी मदद करता है.

5. पीस लिली

गिफ्ट करने के लिए पीस लिली भी बहुत अच्छा पौधा है. यह खूबसूरत पौधा आप उपहार में दे सकते हैं. यह पौधा आपके घर में खुशियों के घर को खुशबू से भर देता है. सफेद और हरे रंग के इस पौधे को भाग्य और शांति का प्रतीक माना जाता है यह हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है.

यह भी पढ़ें :Welcome 2022: नए साल को और भी बनाए खास, घर पर डेजर्ट में बनाए अखरोट और खजूर का केक