सर्दियों में बॉडी को हेल्दी रखने के लिए हेल्थी डाइट का होना बेहद जरूरी है इस मौसम में सर्दी–जुकाम और खांसी जैसी बीमारियां अक्सर परेशान करती है. यह बीमारियां कमजोर इम्यूनिटी के कारण होता है. ऐसे में इन बीमारियों से बचने के लिए आप अपने डाइट में शामिल करें. मुनक्के का सेवन सर्दी में होने वाली कब्ज से निजात दिलाता है.

यह भी पढ़ें: दिन भर में खाएं एक कीवी, होंगे 4 गजब के फायदे, जानें खाने का सही तरीका

मुनक्का खाने के फायदे

अगर आपको भूख कम लगती है तो आप रात को दूध में 20 से 30 मिनट को उबालकर सेवन करें. मुनक्का बॉडी के लिए फायदेमंद रहता है इसके सेवन से स्किन में निखार आती है और वजन भी कंट्रोल होता है. सर्दी में टाइफाइड जैसे बुखार से भी मुनक्के का सेवन बचाव करता है. मुनक्के में एंटीबैक्टीरियल, बेटा कैरोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियमपाए जाते हैं. आयरन और फाइबर मुनक्का में भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जिससे कब्ज की समस्या नहीं होती साथ ही मुनक्का के सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है. चलिए जानते हैं कि मुनक्का सेहत के लिए किस तरह फायदेमंद होता है?

1. इम्यूनिटी करे स्ट्रांग

मुनक्के का रोज सेवन करने से इम्यूनिटी स्ट्रांग रहती है. इसे दूध के साथ भिगोकर खाने से बॉडी का इम्यून सिस्टम बेहतर बनता है जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है.

2. हड्डियों और दातों को बनाएं मजबूत

मुनक्का में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जिससे हड्डियां मजबूत होता है इसमें मौजूद बोरान आवश्यक होता है जो कैल्शियम को सोख कर हड्डियों तक पहुंचाने में मदद करता है.

3. आंखों की बढ़ाए रोशनी

रोजाना मुनक्का खाने से आंखों की रोशनी में इजाफा होता है. इसके सेवन से मोतियाबिंद होने का खतरा कम होता है. इसमें मौजूद विटामिन ए और बीटा कैरोटीन आंखों की हेल्थ के लिए उपयोगी होता है.

यह भी पढ़ें :नाभि में जैतून तेल लगाने से दूर रहती है यह 5 परेशानियां, जानें लगाने का सही तरीका

4. खून की कमी को करे पूरा

रोजाना 8 से 10 मक्का खाने से शरीर में खून की कमी दूर होती है इससे एनीमिया होने का खतरा कम होता है.

यह भी पढ़ें :सर्दियों में खुद को रखना चाहते है फिट, तो घर पर बनाएं लाजवाब च्यवनप्राश

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.