आजकल  बिजी लाइफ और प्रदूषण के चलते बाल खराब होने लगते हैं. ऐसे में दादी–नानी के द्वारा बताए गए नुस्खे काम में आते हैं. बालों से संबंधित कई परेशानियों की मूल वजह खराब लाइफ़स्टाइल, खानपान और सही से देखभाल ना करना है. बहुत से लोग जो बालों में ऑयलिंग करने से दूर भागते हैं या जो लोग बाल में तरह-तरह के जेल, सीरम, और स्प्रे लगाना पसंद करते हैं वह लोग भी अब ऑयलिंग करना पसंद करते हैं.

बालों में हद से ज्यादा केमिकल, हेयर प्रोडक्ट का इस्तमाल हेयर डैमेज के लिए जिम्मेदार होते हैं. आज हम आपको बालों में तेल लगाने का सही तरीका बताने जा रहे हैं. जिससे बालों को अच्छा पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं.

यह भी पढ़ें: अलसी का बीज है कई बीमारियों का रामबाण इलाज, जानें इसके 4 अचूक फायदे

बालों में तेल लगाने का सही तरीका

1. सही हेयर ऑयल का चुनाव

आज के समय में बाजार में कई तरह की हेयर ऑयल मिलते हैं. ऐसे में यह चुनना कि हमारे बालों के लिए कौन सा हेयर ऑयल सही है यह जानना बेहद ही जरूरी है. बालों में तेल लगाने से बालों के स्कैल्प मजबूत होते हैं जिससे बाल झड़ने की समस्या कम होती है. कोकोनट बेस्ट हेयर ऑयल हर तरह के बालों के लिए अच्छा माना जाता है यह लाइट वेट होता है और आसानी से स्कैल्प में एब्जॉर्ब हो जाता है जिससे बाल अंदर से मजबूत बनते हैं. एक्सपर्ट की माने तो कलरिंग, स्ट्रेटनिंग और कर्लिंग करना आम बात है. जिससे बाल खराब होते हैं.

ऐसे में यह हेयर ऑयल बालों की स्टैंडर्ड को कलर डैमेज, हेयर डैमेज और केमिकल डैमेज से बचाने के लिए बेहद ही जरूरी है. अगर आप ऑयल सलेक्शन करने में कंफ्यूज है तो अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेकर अपने बालों के लिए ऑयल का चुनाव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रोज सुबह उठकर बस 15 मिनट करें ये काम, त्वचा पर बना रहेगा नेचुरल ग्लो

2. बालों में करे कंघी

अकसर कई लोग बालों में तेल लगाने के बाद कंघी करते है ऐसा करने से बालों के टूटने की संभावना ज्यादा हो जाती है. अगर आप भी यह गलती करते हैं तो इसे आज ही सुधार लें. बालों में तेल लगाने के पहले बालों को अच्छे से सुलझा लें. जिससे बालों में लगाया हुआ तेल बालों और स्कैल्प में अच्छे से एब्जॉर्ब हो सके. ऐसा करने से बाल कम टूटते हैं.

यह भी पढ़ें: हमारी इन 5 लापरवाहियों से Fridge में रखा खाना होता है खराब

3. तेल को करें हल्का गर्म

बालों में तेल लगाने के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि अपने बालों की लंबाई के हिसाब से कटोरी में तेल निकाले और उसे हल्का गर्म करें. तेल को गर्म करने से स्कैल्प में इसका पेनिट्रेशन अच्छे से होता है जिससे रिजल्ट भी बेहतर मिलते हैं. लेकिन याद रखिए यह हल्का गर्म होना चाहिए ज्यादा गर्म होने पर इसके नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने से मिलते है अनगिनत फायदे, मिलेगी भरपूर एनर्जी

4. बालों को हिस्सों में बाटें

बालों में तेल लगाने के पहले बालों को छोटे-छोटे भागों में बांट ले जिससे तेल लगाते समय आपको आसानी हो. बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटने से बाल के हर पार्ट में अच्छे से तेल लग पाते हैं. ऐसा ना करने से बालों में तेल लगाते समय कई हिस्सों में तेल नहीं लग पाता है. 

5.ऐसे करें मसाज

बालों में मसाज करने के लिए एक चम्मच तेल अपनी हथेली पर लें और अपनी हथेलियों को आपस में रगड़ें. इसके बाद तेल को पार्टिंग लाइंस पर लगाना शुरू करें. इसके बाद अपने पांचों उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में मसाज करे. इससे ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और बालों को मजबूती मिलती हैं.

यह भी पढ़ें: Energy और पाचन को बढ़ाने में मददगार किन्नू का जूस, सर्दियों में मिलता है फायदा

6. गीले बाल या सूखे बाल कब लगाएं तेल?

जब भी बालों में तेल लगाने की बात आती है तो अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि गीले बालों में तेल लगाना चाहिए या सूखे बालों में आपको बता दें कि बाल गीले हो या सूखे ध्यान देने योग्य बात यह है कि बालों में तेल लगाते समय यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि स्कैल्प साफ हो ताकि तेल अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो सके. कोकोनट बेस्ट ऑयल सूखे बालों में लगाना ज्यादा अच्छा होता है इससे मॉलिक्यूल चार्ज होते हैं और गीले बालों में लगाने से सही से पेनिट्रेट नहीं हो पाते.

यह भी पढ़ें: रातों रात चाहिए चमकदार स्किन, तो सोने से पहले लगाएं ये तेल

7. कितनी देर लगाना चाहिए तेल

कुछ लोग रात भर तेल लगाने की सलाह देते हैं लेकिन एक से दो घंटा तेल लगे रहने देना काफी है. 1 से 2 घंटे में भी तेल आपके बालों को नरिश कर देगा. एक बात ध्यान रखने योग्य है कि खूब सारा तेल लगा लेने से बाल हेल्दी रहेंगे यह सोच गलत है. आप आवश्यकतानुसार अपने बालों में तेल लगाएं और 1 से 2 घंटे बाद आप चाहे तो बालों को धो सकते हैं और आप चाहें तो रात भर भी अपने बालों में तेल लगाकर छोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Daily Routine में शामिल करें चीकू, मिलेंगे ये सात फायदे

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.