सांसों की बदबू (Bad Breath) एक ऐसी समस्या है जिससे अक्सर कई लोग परेशान तो रहते हैं लेकिन सही समय पर इनका इलाज नहीं करवाते. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि सांसों से आने वाली बदबू का संबंध सिर्फ मुंह या दांतों से ही नहीं है बल्कि कई बीमारियों से हैं. आमतौर पर मुंह की साफ सफाई का खयाल न रखना, धूम्रपान, मुंह का सूखापन, पायरिया या मसूड़ों की कोई बीमारी आदि को इसकी वजह माना जाता है.

ऐसी स्थिति में लोग माउ​थ फ्रेशनर्स (Mouth Fresheners) वगैरह लेकर इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, लेकिन कई बार इससे बात नहीं बनती और सारे उपाय बेअसर हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में आपको विशेषज्ञ (Specialist) से परामर्श करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सांस लेने में होती है परेशानी? तो भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन

यहां जानिए मुंह की बदबू के कारण.

मुंह का कैंसर

बहुत अधिक तंबाकू खाने वाले लोगों में जब पेरिडोंटल बीमारी ओरल कैंसर में तब्दील होने लगती है तो भी सांसों से तेज बदबू आती है.

मसूड़े का रोग

सांसों से दुर्गंध और मुंह का स्वाद खराब रहना मसूड़े के रोग पेरिडोंटल के लक्षण भी हो सकते हैं. यह बीमारी बैक्टीरिया से निकलने वाले प्लेक से होती है जिसमें मसूड़े इतने कमजोर हो जाते हैं कि ये दांतों को सपोर्ट नहीं दे पाते और दांत गिरने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: दांतों की चमक पूरी तरह से खराब कर देती हैं ये 5 चीजें, कम कर दें इनका सेवन

गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल इंफेक्शन

कई बार पेट में किसी तरह का इंफेक्शन होने से पेट तो खराब होता ही है, साथ ही मुंह से बदबू आने की समस्या भी हो सकती है. हेलिकोबैक्टर फायलोरी इंफेक्शन पेट और छोटी आंत में होने वाला संक्रमण है. इससे पीड़ित लोगों को अक्सर मुंह से दुर्गन्ध आने की समस्या होती है.

किडनी की समस्या

किडनी की समस्या होने पर भी मुंह से बदबू की समस्या हो जाती है. जब किडनी यूरिया को फिल्टर नहीं कर पाती तो ब्लड स्ट्रीम में यूरिया की मात्रा बढ़ने लगती है. ऐसी स्थिति में मुंह से दुर्गन्ध आने की समस्या हो सकती है. इसके अलावा किडनी के मरीजों में मुंह सूखने की समस्या भी देखने को मिलती है, इससे भी मुंह से बदबू आ सकती है.

यह भी पढ़ें: किडनी खराब होने से पहले शरीर में दिखते हैं ये 5 संकेत, जानें यहां

डायबिटीज

मुंह की दुर्गन्ध डायबिटीज की ओर भी इशारा करती है क्योंकि ये डायबिटीज के लक्षणों में से एक है. ये खून में कीटोन का स्तर बढ़ने से होता है. ऐसे में डायबिटीज के मरीज के मुंह से एसिटोन जैसी स्मेल आती है.

यह भी पढ़ें: बार-बार पेशाब आना हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का संकेत! लापरवाही ना करें

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.