Pomegranate Benefits For Health In Hindi: छोटा अनार (Pomegranate) तो हम बचपन से खाते आ रहे हैं, लेकिन क्या आप अनार से मिलने वाले फायदों (Pomegranate Benefits) के बारे में जानते हैं? तो चलिए हम आज आपको बतानें वाले हैं कि अनार का सेवन करना हमारे शरीर के लिए कितना लाभकारी हो सकता है. खाने में मीठा और स्वादिष्ट अनार हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. अनार में विटामिंस (Vitamins), कैल्शियम (Calcium), प्रोटीन (Protein) और पोटैशियम (Potassium) जैसे कई पोषक तत्त्व (Pomegranate Nutrients) मौजूद होते हैं. अगर रोजाना अनार का सेवन नाश्ते में किया जाए, तो यह हमारे हार्ट और माइंड को स्वस्थ रखने के साथ साथ हमें एक्टिव रखने में मददगार साबित होता है. अनार का सेवन करने से हमारी स्किन हेल्दी रहती है और हमारा इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है. तो चलिए जानते हैं कि और क्या क्या फायदे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: अनार का जूस पीने से होते हैं गजब के फायदे, बारिश में ऐसे करें सेवन

पाचनतंत्र मजबूत करने में मददगार

अनार का सेवन हमारे पेट के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. इसको खाने से हमारा डाइजेशन बेहतर होता है और कब्ज वगैरह की दिक्कत नहीं होती है. अनार में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो डाइजेस्टिव सिस्टम को दुरुस्त रखती है.

यह भी पढ़ें: रोज एक गिलास पिएं चुकंदर-अनार का स्वादिष्ट जूस, मिलेंगे कई अद्भुत फायदे

हार्ट को हेल्दी रखने में सहायक

आज के समय में हार्ट की समस्याएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में अनार का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, अनार में मौजूद पोटैशियम और फाइबर हेल्दी हार्ट के लिए बेहद ज़रूरी होते हैं. रोजाना अनार खाने से कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर दोनों कंट्रोल में रहते हैं, जिससे हार्ट सुरक्षित रहता है.

यह भी पढ़ें: सुबह नाश्ते में खाना शुरू करें ये फल,कुछ ही दिनों में मिलेंगे जबरदस्त फायदे

डायबिटीज कंट्रोल में कारगर 

टाइप 2 डायबिटीज के केस में  अनार का किसी भी रूप में सेवन करना बहुत लाभकारी होता है. अनार ब्लड शुगीर लेवल कंट्रोल करने में काफी सहायक होता है. ऐसे में अगर आप अनार का सेवन करते हैं, तो आप पर कभी भी डायबिटीज की समस्या हावी नहीं हो पाएगी.

यह भी पढ़ें: शरीर में तेजी से खून बढ़ाएंगे ये 4 चमत्कारी फल, तुरंत करें आहार में शामिल

एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज से भरपूर

अनार एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है, जिसका सेवन अगर नियमित रूप से किया जाए. तो आपको हार्ट संबंधित बीमारियों, हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियों में लाभ मिलता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)