अगस्त का महीना खत्म होने को है और
सितंबर का महीना शुरू होने वाला है. अगस्त माह में कुल 18 दिनों का बैंक अवकाश (Bank Holidays) था.
ऐसा ही कुछ अब सितंबर के महीने में भी रहने वाला है, सितंबर के महीने में गणेश चतुर्थी और
नवरात्रि (Navratri)  जैसे कई त्योहार (Festival) मनाए जाएंगे. आरबीआई (RBI) के
मुताबिक सितंबर में रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 13
दिन बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: कम निवेश में करनी है बंपर कमाई, तो ऐसे खोले पोस्ट ऑफिस

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी

अलग- अलग राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य त्योहारों के अनुसार होते हैं। भले ही त्योहार के दिन बैंक बंद रहते हैं, लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग संबंधी काम ऑनलाइन मोड में पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग सेवा सभी दिन उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें: Gautam Adani Networth: गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, ऐसा करने वाले पहले एशियाई

सितंबर में बैंक निम्नलिखित दिनों
में नहीं खुलेंगे:

1 सितंबर (गुरुवार): गणेश चतुर्थी
दूसरा दिन (पणजी)

6 सितंबर (मंगलवार): कर्म पूजा
(रांची)

7 सितंबर (बुधवार): पहला ओणम (कोच्चि,
तिरुवनंतपुरम)

8 सितंबर (गुरुवार): तिरुवोनम (कोच्चि,
तिरुवनंतपुरम)

9 सितंबर (शुक्रवार): इंद्रजात्रा
(गंगटोक)

10 सितंबर (शनिवार): श्री नरवाना गुरु
जावंती (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)

21 सितंबर (बुधवार): श्री नारायण गुरु
समाधि दिवस (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)

26 सितंबर (सोमवार): नवरात्रि स्थापना
(जयपुर), लैनिन्थाउ सनमही (इंफाल) के मेरा चौरेन हौबा

यह भी पढ़ें: Post Office MIS: पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें एकमुश्त पैसा, इस स्कीम के तहत हर महीने होगी बंपर कमाई!

दूसरा शनिवार होने के कारण 10
सितंबर को देश के अन्य हिस्सों में भी बैंक बंद रहेंगे. 11
सितंबर (रविवार), 18 सितंबर (रविवार), 24 सितंबर (दूसरा
शनिवार) और 25 सितंबर (रविवार) को भी बैंक बंद
रहेंगे.

यह भी पढ़ें: इस सरकारी योजना में मात्र 500 रुपये से शुरू करें निवेश, मिलेगा 40 लाख तक का रिटर्न

आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई
छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, बैंकिंग
छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों की अधिसूचना या उन
राज्यों में विशेष अवसरों पर निर्भर करते हैं.