अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश (Investment) का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) के बारे में बताएंगे यहां निवेश करके आपको न सिर्फ अच्छा ब्याज मिलता है बल्कि टैक्स छूट में भी सहायता मिलती है. इस निवेश की एक और खास बात ये है कि इसमें निवेशक का पैसा हमेशा सुरक्षित रहता है. ये एक सरकारी स्कीम है. जरूरत पड़ने पर आप इससे अपने पैसे निकाल भी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कम निवेश में शुरू करें ये जबरदस्त Business, हर घर में रहती है डिमांड

सिर्फ 500 रुपये में खोल सकते हैं पीपीएफ अकाउंट

अगर आप भी पीपीएफ (PPF) खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office) जाना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक सरकारी बचत योजना है इसलिए इसकी ब्याज दर सरकार द्वारा तय की जाती है. आप सिर्फ 500 रुपये में पीपीएफ खाता शुरू कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रहे कि पीपीएफ खाते में आपको हर साल कम से कम 500 रुपये जमा करने होंगे. ऐसा जरूरी नहीं है कि आप इसे एक बार में जमा करें आप सुविधा अनुसार थोड़ा-थोड़ा करके भी इसे जमा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रसोई घर में मौजूद इस चीज का शुरू करें Business, घर बैठे होगी बंपर कमाई!

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीपीएफ अकाउंट में निवेश करने पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. अगर आप सालभर में 500 रुपये जमा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट डिफॉल्ट अकाउंट की कैटेगरी में डाल दिया जाएगा. फिर इसे दोबारा चालू करने के लिए 500 रुपये पेनल्टी के साथ बचा हुआ अमाउंट आपको जमा कराना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: कम निवेश में करनी है बंपर कमाई, तो ऐसे खोले पोस्ट ऑफिस

15 साल के बाद भी पीपीएफ खाते में कर सकते हैं निवेश

पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) के 15 साल पूरे होने के बाद निवेशक को उसका पूरा पैसा, जमा और ब्याज को मिलाकर वापस मिल जाता है, लेकिन अगर आपको उस समय पैसे की आवश्यकता नहीं है तो आप उसे अगले 5 साल के लिए आगे बढ़वा सकते हैं. आप चाहे तो 15 साल बाद पैसा जमा बंद करके भी अपना खाता जारी रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बहुत ही कम निवेश में शुरू करें ये 5 धांसू Business, होगी बंपर कमाई!

40 लाख रुपये तक का फंड बना सकते हैं

पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) के 15 साल पूरे होने पर इसकी मैच्योरिटी हो जाती है. इस समय आपको करीब 40 लाख रुपये प्राप्त हो सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कितने रुपये के निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा.

1000 रुपये महीने जमा करने पर- 3 लाख 15 हजार 572 रुपये मिलेंगे

2000 रुपये जमा करने पर- 6 लाख 31 हजार 135 रुपये मिलेंगे

3000 रुपये जमा करने पर- 9 लाख 46 हजार 704 रुपये मिलेंगे

4000 रुपये जमा करने पर- 12 लाख 72 हजार 273 प्राप्त होंगे

5000 रुपये जमा करने पर- 15 लाख 77 हजार 841 रुपये मिलेंगे

यह भी पढ़ें: PPF से जुड़ी ये बातें आपके लिए हो सकती है वरदान, जानें कैसे होगी बंपर कमाई

10,000 जमा करने पर- 31 लाख 55 हजार 680 रुपये प्राप्त होंगे

12,000 रुपये जमा करने पर- 37 लाख 86 हजार 820 रुपये मिलेंगे

12,250 रुपये जमा करने पर- 39 लाख 44 हजार 699 रुपये मिलेंगे