Post Office Franchise: आज के समय में नौकरी का हाल तो किसी से भी छिपा नहीं है. ऐसे में हर
कोई अपनी आजीविका चलाने के लिए परेशान है और इधर उधर हाथ पैर मार रहा है. अगर आप
भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं और कोई बिजनेस शुरू
करना चाहते हैं. जिसके लिए आपको किसी अच्छे मौके (Post Office Opportunities) की तलाश है, तो
ये खबर आपके लिए बड़े काम की होने वाली है. जी हां, आपको बता दें कि भारतीय डाक (India
Post) आपको कमाई का ऐसा जबरदस्त मौका दे रहा है. जिसमें आप महज 5,000 रुपये का निवेश (Post Office Investment) कर के अच्छा खासा धन कमा सकते हैं. दरअसल, पोस्ट ऑफिस ने अपनी फ्रेंचाइजी (Franchise
Scheme) देने की सुविधा शुरू की है, जिसके तहत आप विभाग से जुड़ी सेवाएं (Post Office Services) देकर पैसा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Post Office की यह स्कीम सीनियर सिटीजन्स के लिए है वरदान, 5 साल में 15 लाख

पोस्ट ऑफिस की तरफ से दी जाने वाली सुविधाएं

पोस्ट ऑफिस की तरफ से लोगों को कई तरह की
सुविधाएं मुहैय्या कराई जाती हैं. पोस्ट ऑफिस लोगों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प भी
माना जाता है. यहां पर मिलने वाली सुविधाओं में पोस्ट या लेटर भेजने और मंगवाने से
लेकर मनी ऑर्डर भेजना, स्टांप और स्टेशनरी उपलब्ध कराने जैसी सर्विस
दी जाती हैं. इसके अलावां भी आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई तरह की छोटी
बचत योजनाओं का भी संचालन किया जाता है और इससे जुड़े कई काम जैसे सेविंग अकाउंट
खुलवाना, कैश डिपॉजिट, कैश विथड्रॉल और फिक्स डिपॉजिट जैसी
सुविधाएं दी जाती हैं.

यह भी पढ़ें: India Post Recruitment 2022: डाक विभाग में बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

दो कैटेगरी में उपलब्ध हैं फ्रेंचाइजी

पोस्ट ऑफिस की तरफ से दी जाने वाली फ्रेंचाइजी
(Franchise Scheme) के
जरिए कोई भी व्यक्ति कम निवेश में अच्छी कमाई कर सकता है. यहां पर आपको बता दें कि
दो तरह की फ्रेंचाइजी सुविधा उपलब्ध हैं. जिसमें पोस्ट फ्रेंचाइजी आउटलेट और
पोस्टल एजेंट शामिल हैं. दरअसल, जिन क्षेत्रों में डाकघर मौजूद नहीं हैं, वहां पर
आप पोस्ट फ्रेंचाइजी आउटलेट खोल सकते हैं. वहीं अगर पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी की
अगर बात करें, तो इसके जरिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में पोस्टल स्टैंप और स्टेशनरी
डिलीवरी की जिम्मेदारी मिल जाती है.

यह भी पढ़ें: क्या होता है पोस्ट ऑफिस में ‘साइलेंट अकाउंट’,इसके रिवाइव की प्रक्रिया जानें

थोड़ा निवेश करके अधिक कमाई

महज 5 हजार के निवेश में मिलने वाली इस आउटलेट
फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपके पास करीब 200 स्क्वॉयर फीट जगह होना जरूरी है.
इसके साथ ही आपको 5,000
रुपये सिक्योरिटी अमाउंट को तौर पर जमा करना होगा. जिसके बाद आप पोस्ट ऑफिस की
शानदार सेवाओं को अपने क्षेत्र में मुहैया करा सकते हैं और हर सेवा के बदले चार्ज
वसूल करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. वहीं पोस्टल एजेंट की बात करें, तो उसमें आपको थोड़ा
अधिक निवेश करना पड़ेगा, क्योंकि
इसमें आपको स्टेशनरी और स्टांप के सामान को खरीदकर डिलिवर करना होगा.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस योजना में बस एक बार लगाए पैसा, हर महीने होगी बंपर कमाई!

फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी योग्यता

भारतीय डाकघर द्वारा दी जाने वाले इन
फ्रेंचाइजी के लिए कोई खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि आपको बता दें
कि 8 वीं पास कोई व्यक्ति भी इसके लिए आवेदन कर सकता है, बस याद रहे कि उसकी उम्र
18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. आपको बता दें कि कम निवेश में अच्छी कमाई करने का
यह शानदार विकल्प है.