पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी पीपीएफ (PPF) अकाउंट में पैसों का निवेश (Investment) करना अधिक सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है. अगर आप भी अपने भविष्य के लिए एक सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं तो आप पीपीएफ में पैसा लगा सकते हैं. आज के समय में अधिकतर लोग पीपीएफ पर भरोसा करते हैं. इसमें न केवल आप लंबे समय के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं बल्कि ये टैक्स में छूट दिलाने में भी सहायक है. आप पीपीएफ में जो भी पैसा निवेश करते हैं वो हमेशा सुरक्षित रहता है. वहीं, इसमें पैसे लगाने का तरीका भी बहुत आसान है.

यह भी पढ़ें: EPF खाताधारकों के लिए खुशखबरी! अब जल्द ही मिलेगी पेंशन

जागरण की रिपोर्ट की मानें तो आप सिर्फ 500 रुपये में अपना पीपीएफ खाता खोल सकते हैं. हर महीने आप एक निश्चित धनराशि इस अकाउंट में जमा कर सकते हैं. फिलहाल इस अकाउंट में निवेश करने पर निवेशक को 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. बता दें कि पीपीएफ में निवेश की मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, लेकिन क्या आप जानते हैं मैच्योरिटी पीरियड के बाद भी आप पीपीएफ खाते से पैसे कमा सकते हैं. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसमें पीपीएफ के मैच्योर होने के बाद भी आपका पैसा बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Post Office की यह स्कीम सीनियर सिटीजन्स के लिए है वरदान, 5 साल में 15 लाख

जानिए पैसा निकाल लेना कितना सही

अगर आपका पीपीएफ (PPF) खाता मैच्योर हो गया है तो आप उसे बंद कर अपने सारे पैसे निकाल सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैच्योरिटी पर मिलने वाला पूरा अमाउंट टैक्स फ्री होता है. यानी इस पर आपको किसी टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा. आपके पीपीएफ खाते में जितना पैसा है वह सारा का सारा आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको पैसे की आवश्यकता नहीं है तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप इस पैसे को न निकाले.

यह भी पढ़ें: बैंक खाते में पैसा नहीं है! इस तरह निकाल सकते हैं पैसे, जानिए तरीका

बढ़ा सकते हैं निवेश की अवधि

आप अपने पीपीएफ (PPF) खाते के मैच्योर होने पर 5 साल के लिए उसकी अवधि को बढ़ा सकते हैं. आप कुछ राशि जमा करके नया निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ खाते की अवधि बढ़ाने के लिए आपको मैच्योरिटी से एक साल पहले आवेदन करना होगा. बता दें कि इन 5 सालों के दौरान जरूरत पड़ने पर आप पैसे भी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: NPS निवेश को लेकर पहले कंफ्यूजन करें दूर फिर खुलवाएं अकाउंट

अगर आप पीपीएफ (PPF) खाता मैच्योर होने के बाद कोई एक्शन नहीं लेते हैं तो भी ये डीएक्टिवेट नहीं होता है. आपका पीपीएफ खाता एक्टिव रहेगा और उस पर कोई पेनल्टी भी नहीं लगेगी. अगर आप पैसा नहीं निकालना चाहते या फिर कोई नया निवेश नहीं करना चाहते तो आप अपने पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी के बाद 5 सालों के लिए बढ़ा सकते हैं. आपको इस धन राशि पर ब्याज मिलता रहेगा. इसके लिए न तो आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने होंगे न ही किसी पेपर वर्क की जरूरत पड़ेगी.