Chhath Puja 2023 Bank Holiday: 17 नवंबर के नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. 20 नवंबर को छठ पूजा का समापन होगा. इस दौरान कई जगहों पर सार्वजनिक छुट्टियां होती हैं लेकिन ऐसा यूपी, बिहार और झारखंड के कुछ बैंकों में ही होता है. छठ पूजा महापर्व है और इसका इंतजार पूर्वांचल के लोगों को खूब रहता है. छठ पूजा में माता पार्वती का स्वरूप छठी मईया की पूजा की जाती है और मान्यता है कि वो ढाई दिन के लिए आपके घर आती हैं. ऐसे में लोग छुट्टी लेकर छठी मईया का स्वागत करते हैं. बैंक और स्कूलों में छठ पूजा की छुट्टी होगी या नहीं चलिए आपको इसका सटीक जवाब यहां देते हैं.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Prasad list: छठ पूजा में इन 5 चीजों का लगता है भोग, यहां देखें पूरी लिस्ट

छठ पूजा में बैंक और स्कूलों में छुट्टी रहेगी? (Chhath Puja 2023 Bank Holiday)

छठ पूजा मुख्यरूप से बिहार, यूपी और झारखंड का त्योहार है लेकिन यहां के लोग देश-विदेश में नौकरी के कारण छाए हैं तो इस व्रत को अब सभी लोग जानते हैं. छठ पूजा में बच्चों को छुट्टी का इंतजार रहता है हालांकि इसकी छुट्टी स्कूलों में होती नहीं है. बैंकों में भी इस दिन की छुट्टी नहीं मिलती है लेकिन बिहार और झारखंड में कुछ नियम छठ पूजा को लेकर बनाए गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार, छठ पूजा के लिए 20 नवंबर दिन सोमवार को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहते हैं. हालांकि इस दौरान UPI, Mobile Banking और Internet Banking की सुविधाएं छुट्टी में भी जारी रहेंगी. छठ पूजा के मौके पर बिहार और झारखंड में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे.

18 नवंबर को शनिवार और रविवार के कारण भारत के सभी बैंक बंद रहेंगे लेकिन सोमवार को झारखंड और बिहार में बैंक बंद रहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सनातन धर्म में छठ पूजा (Chhath Puja) का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. छठ के चार दिनों में लोग भगवान सूर्य की पूजा करते हैं, जिन्हें ऊर्जा और जीवन शक्ति का देवता भी कहा जाता है. छठ पूजा का व्रत संतान और परिवारों के कल्याण, समृद्धि और उन्नति के लिए रखा जाता है. इसमें भगवान सूर्य और छठी मैया (Chhathi Maiya) से प्रार्थना की जाती है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Day 1: नहाय-खाए से शुरू हुआ छठ महापर्व, जानें पहले दिन क्या करें क्या नहीं