Happy Diwali Wishes 2023: कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन देशभर में लोग भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं और उनके साथ ही कुबेर भगवान की भी पूजा की जाती है. दिवाली की रात हनुमान जी की भी पूजा की जाती है जिससे घर के सभी संकट दूर होते हैं. दिवाली खुशियों और रौशनी का त्योहार जिसे आप पूरे भारत में देख सकते हैं. 12 नवंबर के दिन कार्तिक अमावस्या है और इसी दिन दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भेजिए.

यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Do’s And Don’ts: दिवाली के दिन क्या करें क्या नहीं? यहां जानें डिटेल्स

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Diwali Wishes 2023)

1.प्रकाश व खुशियों के महापर्व दीपावली
पर आपके जीवन में सुख एंव समृद्धि आए
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

2.जगमग-जगमग आई दिवाली
खुशियों ढेरों लाई दिवाली
घर आंगन में खुशियां महके
प्यार, रेह की रंगोली छाई
दीप पर्व की शुभकामनाएं

Happy Dhanteras 2023 Wishes
धतेरस की शुभकामनाएं (फोटो साभार: Unsplash)

3.श्री रामजी आपके घर, सुख की बरसात करें
दुखों का नाश करें, प्रेम की फुलझड़ी व
अनार आपके घर को रोशन करें
रौशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशी लाए
हैप्पी दीपावली आप सभी को

4.इस दिवाली जलाना हजारों दीये
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दीया जलाना जरूरी,
जो जले उम्रभर हमारी दोस्ती के लिए
Happy Diwali 2023

5.धन की वर्षा हो इतनी कि
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको धन का लाभ हो
यही शुभकामनाएं हैं हमारी
ये दिवाली आपके लिए खास हो
Happy Deepawali 2023

Kuber Puja Vidhi
कुबेर भगवान की पूजा अच्चे से करें. (फोटो साभार: Twitter)

क्यों मनाई जाती है दीपावली? (Why Celebrated Diwali Festival)

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, रामायण सबसे पवित्र ग्रंथ है और उसमें दिवाली मनाने की वजह विस्तार में बताई गई है. जिसमें लिखा है कि भगवान विष्णु के अवतार श्रीराम को 14 वर्षों का वनवास मिला था. जिसे पूरा करके और रावण का वध करके श्रीराम अयोध्या कार्तिक मास की अमावस्या को लौटे थे. उस दिन अयोध्या के हर घर में दीप जले थे और खुशियां मनाई गई थीं. उस दिन के बाद से हर कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इसमें लक्ष्मी जी और गणेश जी की भी पूजा की जाती है जिससे लोग धन को आकर्षित कर सकें. दिवाली खुशियों का त्योहार है जिसे परिवार के साथ मनाने में भी मजा आता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)