Diwali 2023 Do’s And Don’ts: देशभर में आज खुशी का माहौल है क्योंकि 12 नवंबर यानी आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली के मौके पर लोग पटाखे बजाते हैं, मिठाई खाते हैं और सबसे पहले मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है. कार्तिक मास की अमावस्या की रात दिवाली मनाई जाती है और इसे रौशनी का पर्व भी कहते हैं क्योंकि हर तरफ लोग लाइटिंग करते हैं. मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और पूरे देश में खुशियां मनाई गई थीं. दिवाली के दिनों में लोग जमकर शॉपिंग करते हैं और परिवार के साथ इस त्योहार को मनाया जाता है. लेकिन कुछ चीजों को करने में सावधानी भी बरतनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Vastu Shashtra on Diwali: दिवाली पर किन-किन जगहों पर रखें दीये? वास्तु शास्त्र ने बताई सही दिशा
दिवाली के दिन क्या करें क्या नहीं? (Diwali 2023 Do’s And Don’ts)
शास्त्रों में दिवाली का दिन बहुत ही शुभ माना गया है. इसलिए इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. आइए जानते हैं कि दिवाली पूजा के दिन मां लक्ष्मी को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
दिवाली वाले दिन क्या करें
1.पूजा से पहले पुरे घर की अच्छी तरह से सफाई कर लेनी चाहिए जिससे मां लक्ष्मी आपके घर प्रसन्नता के साथ प्रवेश कर सकें.
2.इस दिन घर को फूल, आम के पत्ते और रंगोली आदि से सजाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
3.घर के प्रवेश द्वार के दोनों कोने पर दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं.
4.दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी पूजा के दौरान लाल कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
5.कोशिश करनी चाहिए कि दिवाली की रात पटाखे कम बजाएं और ग्रीन दिवाली ही मनाएं.
दिवाली के रात क्या नहीं करना चाहिए
1.घर के मुख्य द्वार पर या घर के अंदर कहीं भी गंदगी न रहने दें, अन्यथा देवी लक्ष्मी का प्रवेश घर में नहीं होता है.
2.दिवाली के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को दरवाजे से खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश नहीं होता है.
3.दिवाली के दिन शराब पीने और मांसाहारी भोजन करने से बचें.
4.गणेश जी की ऐसी मूर्ति ना रखें जिनमे उनकी सूंड दाहिनी ओर मुड़ी हो
5.घर के अंदर पटाखों या फुलझड़ियों का प्रयोग करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Kuber Puja Vidhi: धन के देवता कुबेर को कैसे प्रसन्न करें? यहां जानें पूरी विधि