Kuber Puja Vidhi: हिंदू धर्म में कई सारे देवता हैं जिनकी पूजा अलग-अलग इच्छाओं के लिए की जाती है. उनमें से कुबेर भगवान हैं जिन्हें धन का देवता कहते हैं और दिवाली के समय उनकी पूजा जरूर की जाती है. दिवाली के मौके लोग घरों की साफ-सफाई करते हैं और उत्सव की तैयारी करते हैं. ये सबकुछ धन की देवी माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. कुबेर भगवान की पूजा करने के साथ ही उनको प्रसन्न करना जरूरी होता है और भगवान कुबेर की पूजा विधि जानकर ही उनकी पूजा करनी चाहिए क्योंकि यही सबसे बेहतरीन तरीका है उन्हें प्रसन्न करने के लिए. भगवन कुबेर की पूजा करने से वो प्रसन्न होते हैं और घर में धन आने के जरिए खोलते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Puja Muhurat: दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है? सही समय पर पूजा करना होगा लाभकारी!

धन के देवता कुबेर को कैसे प्रसन्न करें? (Kuber Puja Vidhi)

हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन की देवी और भगवान कुबेर को धन का देवता माना गया है. उनकी पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है. धनकुबेर को भगवान शंकर का द्वारपाल भी कहते हैं. ऐसा माना गया है कि जिस व्यक्ति पर भगवान कुबेर की कृपा रहती है तो उसका जीवन धन-धान्य से भरा होता है. सुख समृद्धि और धन की बढ़ोतरी के लिए धन के देवता को प्रसन्न करना जरूरी होता है. चलिए आपको बताते हैं कि भगवान कुबेर को कैसे प्रसन्न करते हैं.

1.घर की उत्तर-पूर्व दिशा को साफ करके गंगाजल से शुद्धिकरण करना चाहिए. घी या तेल का दीपक जलाकर भगवान कुबेर का स्मरण करना चाहिए.

2.पूजा स्थान पर कुबेर यंत्र को स्थापित करना चाहिए. नियमित रूप से पूजा करना चाहिए और कर्ज से छुटकारा मिलेगा, धन वृद्धि के योग बनते हैं.

3.धनतेरस और दिवाली की पूजा के दौरान अष्टलक्ष्मी कुबेर मंत्र का जाप करना चाहिए. ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥ मंत्र को पढ़ना चाहिए.

4.कहते हैं जिस व्यक्ति को जीवन में कहा जाता है कि इस मन्त्र के जाप से व्यक्ति के जीवन में ऐश्वर्य, पद, प्रतिष्ठा, सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Bank Holiday: दिवाली में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? तारीख जानें और निपटा लें जरूरी काम