Post Office Monthly Income Scheme: आज के दौर में हर कोई चाहता है कि वह कहीं ऐसी
जगह पर अपने पैसों का निवेश (Money Investment) करें, जहां उसे उसके धन पर अच्छा ब्याज (Interest) मिल
सके. अगर आप भी ऐसे किसी अवसर कि तलाश कर रहे हैं. तो ऐसे में पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post
Office MIS)  आपके लिए एक शानदार विकल्प
साबित हो सकती है. दरअसल , पोस्ट ऑफिस  की
मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office MIS) एक सरकारी स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Saving Scheme) है,
जो
निवेशकों को हर महीने एक तय रकम कमाने का अवसर देती है. इस योजना की खास बात यह है
कि इस पर बाजार (Market) के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. डाकघर की स्कीम होने के
नाते इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है. तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इस
स्कीम के बारे में.

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: कम निवेश में करनी है बंपर कमाई, तो ऐसे खोले पोस्ट ऑफिस

क्या है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम ?

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम के तहत आपको सिर्फ
एक बार निवेश करने की जरूरत होती है और इसके बाद आपको इस पर हर महीने आपकी रकम के
अनुसार कुछ राशि मिलने लगती है. वैसे तो यह स्कीम 5 साल की है, लेकिन अगर आप चाहे,
तो इसे आगे भी 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. 5
साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम होना शुरू हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Post Office की यह स्कीम सीनियर सिटीजन्स के लिए है वरदान, 5 साल में 15 लाख

राशि पर मिलने वाली मंथली रकम का निर्धारण

पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में 6.6 फीसदी
का सालाना ब्याज दिया जाता है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है यानी 5 साल बाद
आपको गारंटीड मंथली इनकम होने लगेगी. उदाहरणतया अगर आप एकमुश्त एक लाख रुपये जमा
कर देते हैं, तो 5 साल बाद 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से इस रकम पर कुल
ब्याज 6600 रुपये मिलता है. इस रकम को साल के 12 महीनों में अगर बांट दिया जाए. तो
हर महीने आपको 550 रुपये की कमाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें: NSC स्कीम में 2 लाख का निवेश करने पर मिलेंगे 2.78 लाख! जानें डिटेल्स

खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि

इस शानदार योजना का लाभ लेने के लिए  आप मात्र 1000 रुपये से अपना अकाउंट खोल सकते
हैं. कोई भी व्यक्ति जिसने 18 साल की उम्र पूरी कर ली हो, वह अकाउंट खुलवा सकता
है. पोस्ट ऑफिस एमआईएस में सिंगल और ज्वॉइंट दोनों तरह के अकाउंट खोलने की सुविधा
उपलब्ध है. गौरतलब है कि एक व्यक्ति एक साथ ज्यादा से ज्यादा 3 अकाउंट होल्डर के
साथ अकाउंट खुलवा सकता है.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस योजना में बस एक बार लगाए पैसा, हर महीने होगी बंपर कमाई!

अधिकतम निवेश सीमा

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम में सिंगल अकाउंट के
जरिए अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक की राशि का  निवेश किया जा सकता है, जबकि ज्वॉइंट अकाउंट की
बात करें, तो उस केस में यह राशि दुगना यानी 9 लाख तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Post Office की शानदार योजनाएं, जो ब्याज के मामले में देती हैं बैंक को मात

योजना की शर्तें

इस योजना में खाता खुलवाने से पहले आपको इसकी शर्तों
का पता होना बहुत जरूरी है. जी हां, इस योजना में आप 1 साल से पहले अपनी जमा राशि
को नहीं निकाल पाएंगे. वहीं अगर अपनी मैच्योरिटी पीरियड पूरी होने से पहले यानी 3
से 5 साल के बीच में अपनी राशि को निकालते हैं, तो आपको मूलधन में से 1 फीसदी की
राशि काटकर दी जाएगी. वहीं मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर आपको इस स्कीम के सारे
फायदे दिए जाएंगे.