Happy World Post Day Wishes: हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों के लिए हर दिन पोस्ट ऑफिस द्वारा काम करने वालों के प्रति जागरुक करना होता है. इस दिन वैश्विक सामाजिक और आर्थिक विकास में डाक का योगदान कैसा है और इस दिन को मनाने का उद्देश्य डाक को बढ़ावा देना है जो आज के डिजिटल वर्ल्ड में लगभग समाप्त होता जा रहा है. पोस्ट दुनिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक नेटवर्क है जो हर साल 150 से ज्यादा देश के अलग-अलग तरीकों से विश्व डास दिवस मनाते हैं. कुछ देश में तो डाक दिवस के दिन छुट्टी घोषित की गई है और इस साल World Post Day 2023 Theme ‘पोस्ट फॉर प्लेनेट’ रखा गया है.

यह भी पढ़ें: World Post Day 2023: क्यों मनाया जाता विश्व डाक दिवस? जानिए इस साल का थीम

विश्व डाक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy World Post Day Wishes)

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन ने 9 अक्टूबर 1874 को स्विट्जरलैंड में विश्व डाक दिवस (World Post Day) की स्थापना की थी. 18 फरवरी 1911 को फ्रांसीसी पायलट हेनरी पेक्वेट ने हवाई जहाज उड़ाया जिसका पहला आधिकारिक मेल किया गया था. इसकी फ्लाइट भारत से शुरू हुई थी. पेक्वेट ने अपने हंबर बाइप्लेन पर एक बोरी में भरकर 6 हजार के आस-पास कार्ड रखे थे. इस दिन आपको एक-दूसरे को शुभकामनाएं देनी चाहिए और अपने बच्चों को डाक का महत्व बताना चाहिए.

1.जब चिट्ठी अपनों का संदेशा लाती थी,
संग में अपने ढेरों खुशियां भी लाती थी..
हैप्पी वर्ल्ड डाक दिवस 2023.

World Post Day 2023
हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. (फोटो साभार: Twitter)

2.सोशल मीडिया के जमाने में कहीं खोते जा रहे
डाकिया और डाकर आइए इन्हें याद करते हं
राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस की शुभकामनाएं
Happy World Post Day 2023

3.खतों में बंद खुशियों के आने-जाने की कहानी
बहुत याद आती है मुझे डाकघर की जवानी
विश्व डाक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4.कुछ दशक पहले जब किसी
गांव में डाकिया आता था तो
वह केवल पत्र नहीं, हजारों
चेहरे की खुशियां भी लाता था.
विश्व डाक दिवस की बधाई

5.दिन जगा, कपड़े पहनकर चल दिए
कहां तक झेलें समय के हाशिए
पेट के खातिर हुए मजबूर, खून छोड़ा
हो गए मजदूर, चल पड़े लंबी बहर के काफिए
चिट्ठियां लेकर चलें ज्यों डाकिए

यह भी पढ़ें: Indian Air Force Day 2023: 8 अक्टूबर को ही क्यों मनाया जाता है भारतीय वायु सेना दिवस? जानें इतिहास