Indian Air Force Day 2023: भारत में रहने वालों की रक्षा जल, थल और वायु से की जाती है. जल यानी इंडियन नेवी, थल यानी इंडियन आर्मी और वायु यानी इंडियन एयर फोर्स, इन तीनों के साथ भारत की सुरक्षा भारतीय सशस्त्र बल करते हैं. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी. तभी से 8 अक्टूबर के दिन को इंडियन एयरफोर्स डे (Indian Air Force Day 2023) मनाया जाने लगा है. हर भारतीय के लिए यह दिन बहुत ही गर्व का दिन होता है. इस मौके पर एयरफोर्स (Air Force) अपने खास-खास विमानों और जवानों के करतब का प्रदर्शन करता है. एयरफोर्स डे (Air Force Day) के मौके पर शानदार परेड और एयर शो का आयोजन भी किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Happy Indian Air Force Day Quotes: भारतीय वायुसेना दिवस पर भेजें संदेश, दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करें ये दिन

क्यों मनाया जाता है भारतीय वायु सेना दिवस? (Indian Air Force Day 2023)

भारत इस साल अपना 90वां वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day 2022) मनाने जा रहा है. 1932 में स्थापित हुई भारतीय वायु सेना (IAF) का जश्न इस बार चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है. आपको ये जानकार गर्व महसूस होगा कि इंडियन एयरफोर्स दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. यूपी के गाजियाबाद में स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन एशिया का सबसे बड़ा वायुसेना स्टेशन है. इंडियन एयरफोर्स IAF यानी कि इंडियन एयरफोर्स ने विभिन्न ऑपरेशनों में अहम भूमिका निभाते हुए कई शानदार ऑपरेशन्स में जीत दिलाने का काम किया है. जिनमें ऑपरेशन Poomalai, विजय, मेघदूत आदि शामिल हैं. भारतीय वायुसेना ने हमेशा कई प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी राहत कार्यों किये हैं.

Happy Indian Air Force Day Quotes
भारतीय वायु सेना दिवस. (फोटो साभार: Twitter@ANI)

इनमें गुजरात चक्रवात (1998), सुनामी (2004) और उत्तर भारत में बाढ़ शामिल हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि IAF ने उत्तराखंड में आई बाढ़ के दौरान फंसे नागरिकों को बचाते हुए एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. राहत नाम से जाने जाने वाले इस मिशन के तहत भारतीय वायुसेना ने लगभग 20,000 लोगों को बचाने का काम किया था. भारतीय वायुसेना ने अब तक कई युद्धों में अपने शौर्य का प्रदर्शन किया है. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ 4 बार, 1948, 1965, 1971 और 1999 में और 1962 में चीन के खिलाफ वाला मुकाबला शामिल है.

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput को आज भी याद करती हैं रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस ने बताया एक्टर के सुसाइड का सच!