इन दिनों इंस्टेंट लोन (Instant Loan) को लेकर काफी सुविधाएं दी जा रही है. कई कंपनी बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के लोन देने के लिए विज्ञापन देती है. आपको बता दें ये इंस्टेंट लोन एक पर्सनल लोन होता है. इसे ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अप्रूवल के लिए जाता है और अप्रूव होने के दो घंटे के अंदर आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो जाते हैं. हालांकि, इंस्टेंट लोन लेने से पहले आपको कई चीजों की जानकारी रखना जरूरी है वरना आप मुश्किल में भी पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर मिलेगा इंस्टेंट लोन, न फॉर्म भरने की जरूरत न पेपर वर्क

1. शर्तों का रखें ध्यान

लोन लेने के लिए एग्रीमेंट साइन करने से पहले नियमों और शर्तों को ध्यान से जरूर पढ़ लें. लोन लेने से पहले इसके हर डिटेल को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए. वरना कभी-कभी लोन आपको झटके भी दे सकते हैं. अगर आपको सारे नियम और शर्त मालूम होंगे तो आप उसके मुताबिक अपना निर्णय लेंगे.

यह भी पढ़ेंः PayTM से रिचार्ज करने पर लगेगा सरचार्ज, जानें कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

2. लोन इंट्रेस्ट का रखें ध्यान

आप जो इंस्टेंट लोन ले रहे हैं तो आप अमाउंट ही केवल न देखें बल्कि इस पर लगने वाले ब्याज का भी ध्यान रखें कि आपको कितना ब्याज लग रहा. वहीं, ये भी जानकारी रखें की आपको EMI कितनी देनी होगी. इस्टेंट लोन से आपका तत्कालिक काम तो हो जाएगा लेकिन बाद में बड़े EMI बोझ आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ेंः KBC की ओर से लॉटरी लगने का मेसेज आया है तो हो जाए सावधान! फर्जी है दावा

3. CIBIL स्कोर और री पेमेंट हिस्ट्री जान लें

इंस्टेंट लोन अप्लाई करने से पहले CIBIL स्कोर और री-पेमेंट हिस्ट्री के बारे में जरूर जान लें. जिनका CIBIL स्कोर 750 से ऊपर होता है उन्हें ही इंस्टेंट लोन मिलता है. आपका क्रेडिट स्कोर री-पेमेंट हिस्ट्री पर निर्भर करता है. क्रेडिट कार्ड का अच्छा रिकॉर्ड आपको इंस्टेंट लोन दिलाने में सहायक होता है.

यह भी पढ़ेंः कम लागत में शुरू कर दें ये Business, सिर्फ 5 साल में बन जाएंगे करोड़पति

Instant Loan के लिए अप्लाई करते वक्त सिर्फ प्रामाणिक और सही जानकारी ही भरें. सही जानकारी न भरने से लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है. अगर आपका एक भी डेटा या जानकारी गलत या भ्रामक है तो आपका एप्लीकेशन रद्द हो जाएगा.