देश में डिजिटल क्रांति आने के बाद पैसों का लेन-देन (Money transaction) काफी आसान हो गया है. पैसे निकालने के लिए बार-बार बैंक (Bank) या एटीएम (ATM) जाने की जरूरत नही पड़ती, साथ में कैश लेकर नही घूमना पड़ता. लेकिन इन सुविधाओं के साथ कुछ समस्याएं भी उपजी हैं. अब फ्रॉड  (Fraud) करने के लिए ठगों को साइबर (cyber) प्लेटफॉर्म मिल गया है. लोगों को ठगने के लिए ये हमेशा नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. हाल में कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं और जल्द ही केबीसी शुरू होनेवाले हैं. ऐसे में केबीसी के नाम पर भी फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है.

यह भी पढ़े: Online Fraud में आपके बैंक अकाउंट से भी कट गए हैं पैसे? तुरंत अपनाएं ये तरीका

आजकल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें KBC की तरफ से लोगों को 25 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का दावा किया जा रहा है. भारी-भरकम धनराशि जीतने के लालच में कई लोग इसके शिकार हो चुके हैं. अगर आपको भी ऐसा कोई मेसेज आया है तो समझदारी से काम लें, लालच में आकर ऐसे किसी मेसेज का जवाब ना दे. आइये जानते हैं, क्या है यह मैसेज और किस तरह ऐसे फर्जी लोगों से बचा जा सकता हैं.

यह भी पढ़े: कोई और तो नहीं पढ़ रहा WhatsApp पर आपकी पर्सनल चैट? इस तरह पता लगाएं

सोशल मीडिया ( Social media) पर तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्राप्तकर्ता की 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तस्वीर लिए यह मेसेज मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की तरफ से आया हैं, ऐसा दावा किया जा रहा हैं.

फैक्ट चेक से सामने आई हकीकत –

इस मामले में प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चेक किया जिसमें इस तरह की किसी भी लॉटरी को फर्जी बताया गया हैं. PIB ने ट्वीट कर कहा, “फोन कॉल, ई-मेल और मैसेज पर धोखेबाजों द्वारा यह फर्ज़ी दावा किया जा रहा है कि प्राप्तकर्ता ने 25,00,000 रुपये की लॉटरी जीती है. ऐसे लॉटरी स्कैम से सावधान रहें. इस तरह के कॉल, मेल और मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा ना करें.”

यह भी पढ़े: बैंक ग्राहक हो जाएं सावधान, इस छोटी सी गलती से खाता हो सकता है खाली