आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है. हर कोई सोशल मीडिया के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में अपनों से बात कर सकता है या फिर नए नए लोगों से जुड़ सकता है. और जब बात करें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की तो सबसे पहला नाम जो आता है WhatsApp का. दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल WhatsApp का किया जाता है. क्योंकि ये अन्य सोशल मीडिया से ज्यादा सेफ माना जाता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से कोई भी कही भी इंस्टेंट मैसेज भेज सकता है और एक दूसरे से बातचीत कर सकता है.

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे बनवाएं बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

WhatsApp का इस्तेमाल वीडियो कॉल के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है. वीडियो के साथ-साथ ही इसमें ऑडियो कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. WhatsApp के द्वारा हम टेक्सट मैसेज के साथ-साथ फोटो, वीडियो, ऑडियो के साथ साथ डॉक्यूमेंट फाइल्स भी भेज सकते हैं. लेकिन अगर आपको ये पता चले कि आपके द्वारा भेजे हुए कंटेन्ट और आपके द्वारा की हुई पर्सनल चैट को कोई और देख या पढ़ रहा है तो आपका दिल बैठ जाएगा. क्योंकि लोग वॉट्सऐप पर भी कई महत्वपूर्ण चीजों की लेन देन या बातें करते हैं.

अगर आपने अपने फोन में चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कर रखा हो फिर भी कोई आपकी चैट पढ़ ले तो आप और भी परेशान हो जाएंगे. हालांकि ऐसा बिल्कुल संभव है.  तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप चेक कर सकते हैं कि आपकी चैट कौन पढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड करें Aadhar Card, जानें प्रोसेस

WhatsApp Web क्या है?

सबसे पहले बात करते हैं WhatsApp चैट के उस फिचर की जिसकी मदद से आप अपने किसी पीसी या लैपटॉप में अपना WhatsApp ओपन कर सकते हैं. ऐसा ‘WhatsApp Web’ फिचर का यूज़ करके किया जा सकता है. WhatsApp Web फिचर के जरिए कोई भी बहुत ही आसानी से आपके WhatsApp की चैट को पढ़ सकता है.

कैसे यूज हो सकता है आपका WhatsApp अकाउंट

यदि आप कभी गलती से किसी को अपना फोन देकर चले जाएं और वह आपके WhatsApp के QR कोड को स्कैन करले तो एक तरह से आपका WhatsApp उसको उसके सिस्टम पर दिखने लगेगा. जिसके चलते आपका पूरा डाटा आसानी से उसके पास चला जाएगा. जिसका वो गलत इस्तेमाल भी कर सकता है.

यह भी पढ़ें: गलत बैंक खाते में पैसे हो गए ट्रांसफर, तो ये 3 तरीके हल करेंगे आपकी समस्या

पता कैसे करें?

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर पता कैसे किया जाए कि आपका व्हाट्स ऐप सेफ है कि नहीं, तो ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. इस फ्रॉड का पता लगाने का एक बहुत ही आसान तरीका है, अगर आपको कभी इस तरह का शक होता है तो आप अपने फोन में लिंक्ड डिवाइस में जाकर सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इस लिंक की सहायता से आपको पता लग जाएगा कि आपका व्हाट्स ऐप कहीं और लॉगिन है कि नहीं. अगर आपको लगता है कि कोई और अपरिचित डिवाइस कनेक्टेड है तो आप तुरंत उसे अपने फोन से लॉग आउट कर दें. ताकि आपका फोन और डाटा दोनों ही सुरक्षित रह सके.

यह भी पढ़ें: Android फोन पर Spam Calls को कैसे ब्लॉक करें? अनचाही कॉल्स से पाएं छुटकारा