एल्विश यादव (Elvish Yadav Success Journey) आज सोशल मीडिया की दुनिया का जाना माना नाम बन चुके हैं. 14 सितंबर 1997 के दिन गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आपको बता दें कि एल्विश यादव ने पहले यूट्यूब पर चैनल बनाकर लोगों का दिल जीता. फिर बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ-साथ शो जीतकर लोगों के दिलों में जगह बनाई. शो से बाहर आने पर एल्विश यादव (Elvish Yadav Success Journey) की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. हालांकि, सोशल मीडिया पर वह पहले से ही मशहूर थे लेकिन बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से उनके चाहने वालों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई. उनके फैंस को व्लॉग और उनकी वीडियों का बेसब्री से इंतजार रहता है.
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav Net Worth: बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब जीतने वाले एल्विश यादव हैं करोड़ों के मालिक, जानें कैसे
एल्विश यादव क्या करते हैं?
एल्विश यादव ने अपने सफर इस सफर की शुरुआत एक यू्ट्यूबर के तौर पर की थी. वह यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाकर लोगों का दिल जीतते हैं. उनके यूट्यूब पर 14.2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं. 29 अप्रैल 2016 में उन्होंने यूट्यूब की दुनिया में पहला कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनकर एक बड़ी मिसाल कायम कर दी है. एल्विश ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बावजूद भी विनर बनकर एक इतिहास रच डाला. एल्विश यूट्यूब एंड ऑल से काफी अच्छी कमाई करते हैं. इसके अलावा इनके कुछ बिजनेस भी रन होते हैं और तो और वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी शानदार कमाई करते हैं. इसके अलावा उनका एक एनजीओ भी चलता है.
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: कौन हैं एल्विश यादव? जान लें उनका असली नाम, परिवार, एजुकेशन और नेटवर्थ
एल्विश यादव का नया घर कहां है?
हालही में एल्विश यादव ने दुबई में 8 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है. जिसको लेकर वह चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, एल्विश यादव ने दुबई में एक आलीशान घर खरीदा है. उन्होंने अपने चैनल पर व्लॉग बनाकर इस जानकारी को साझा किया है. एल्विश यादव ने दुबई वाले घर पहुंचते ही होम टूर कराया. इस दौरान सबसे पहले वे अपने फर्स्ट फ्लोर का टूर कराते हैं जिसमें बड़ा सा लिविंग रूम है. वे अपनी ओपन किचन दिखाते हैं और फिर एक-एक कर कमरों और बाथरूम का टूर कराते हैं. बता दें, इतनी कम उम्र में एल्विश यादव ने कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं. ऐसे में दुबई में घर खरीदकर उन्होंने एक और उड़ान भरी हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं एलविश यादव? जो मचा रहे Bigg Boss OTT 2 में धमाल
एल्विश यादव के पास कौन कौन सी गाड़ियां हैं?
आपको बता दें, एल्विश यादव को व्लोगिंग के अलावा गाड़ियों का भी बहुत शौक है. उनके कार कलेक्शन में एक से एक शानदार कारें शामिल हैं. जिनमें Porsche 718 Boxster, Hyundai Verna और टोयोटा फॉर्चूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. Porsche 718 Boxster की कीमत 1.41 करोड़ रुपये हैं. जानकारी के लिए बता दें अभी एल्विश यादव एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं और फिर उसके बाद वह फिल्म का भी हिस्सा होने जा रहे हैं.