अक्सर आपने देखा होगा कि सरकारी कागज या किसी भी काम में ज्यादा समय लगता है. लोग बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर भी बिल्कुल ऐसा ही सोचते हैं, लेकिन यह धारणा बिल्कुल गलत है. अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है और आप उसका बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं. तो ऐसे में घर बैठे बर्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं, जरूरी नहीं कि आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ें. तो चलिए जानते हैं आप कैसे आसानी से बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. इसकी मदद से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बर्थ सर्टिफिकेट आपके घर पर पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड करें Aadhar Card, जानें प्रोसेस

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी?

माता-पिता के पास बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं.

1. माता-पिता का बर्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.

2. कपल का मैरिज सर्टिफिकेट जरूरी है.

3. हॉस्पिटल से दिया गया बर्थ लेटर.

4. माता-पिता दोनों का ही पहचान पत्र होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: मुंबई में Nawazuddin Siddiqui का ‘महल’, जानें इसकी खास बातें

ऐसे करें बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई

1. हर एक राज्य का अपना सरकारी पोर्टल होता है. ऐसे में अगर आप दिल्ली से हैं https://eservices.ndmc.gov.in/birth/ या अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/signUp वेबसाइट पर जाएं.

2. अब आपको वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बर्थ सर्टिफिकेशन से जुड़ा फ्रॉर्म नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

3. अब आपको इस फॉर्म में डिटेल्स फिल करनी होंगी, जिसके बाद यूजर आईडी बन जाएगी. इसके साथ ही आपको पासवर्ड क्रिएट करना होगा, जिसकी मदद से आप लॉगिन कर पाएंगे.

4. आईडी पासवर्ड क्रिएट करने के बाद, आपको लॉगिन करना होगा. लॉगिन करते ही आपकी स्क्रीन पर एक पेज आएगा, जिस पर आपको अपने बच्चे से जुड़ी सभी डिटेल्स फिल करनी होंगी.

5. अब सारी डिटेल्स डालने के बाद आपको सबमिट फॉर्म करना होगा. ऐसा करने के बाद 8 दिनों में बर्थ सर्टिफिकेट घर पर आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: गलत बैंक खाते में पैसे हो गए ट्रांसफर, तो ये 3 तरीके हल करेंगे आपकी समस्या