आधार कार्ड (Aadhar Card) धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. जी न्यूज के अनुसार, अब आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को डाउनलोड कर सकते हैं. आधार जारी करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ये कदम उन लोगों के लिए उठाया है जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर नहीं किया हुआ. चलिए आपको बताते हैं कि आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपने आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है Blue Aadhaar Card? जानें किसे मिलता है और कैसे अप्लाई करना है

इस तरह करें आधार कार्ड को डाउनलोड-

1. सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद ‘माई आधार’ पर टैप करें.

2. अब आप ‘आर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें.

3. इसके बाद यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.

3. यहां आप अपने आधार नंबर के बजाय 16 अंकों वाला वर्चुअल आईडेंटिफिकेशन नंबर भी दर्ज कर सकते हैं.

4. इस प्रक्रिया के बाद आप दिया गया सुरक्षा या कैप्चा कोड दर्ज करें.

यह भी पढ़ें: आपके Aadhar Card का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? ऐसे करें चेक

5. अगर आप रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ के विकल्प पर क्लिक करें.

6. अब आप अपना वैकल्पिक नंबर या गैर पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.

7. इसके बाद आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.

8. अब आपकी तरफ से दर्ज किए गए वैकल्पिक नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा.

यह भी पढ़ें: अपनी क्षेत्रीय भाषा में आधार कार्ड को करें अपडेट, यहां जानें पूरा प्रोसेस

9. इसके बाद आप ‘नियम और शर्त’ चेक बॉक्स पर क्लिक करें और फिर आखिरी में सबमिट पर क्लिक कर दें.

10. इसके बाद आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.

11. रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए आपको यहां पर प्रीव्यू आधार लेटर का विकल्प मिलेगा.

12. इसके बाद आप मेक पेमेंट का विकल्प चुनें.

यह भी पढ़ें: Aadhar Card में नया Mobile Number कैसे अपडेट करें, यहां जानें