YouTube Channel Ban: सरकार ने एक बार फिर फर्जी खबर को लेकर कार्रवाई की है. सरकार ने फर्जी खबर चलाने वाले यूट्यूब चैनल को बैन किया है. लोकसभा चुनावों की घोषणा और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर प्रतिबंध जैसी फर्जी खबरें चलाने वाले 8 यूट्यूब चैनल को बंद (YouTube Channel Ban) कर दिया है. इन चैनलों पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंः क्या आपने देखी रियल Transformer Car, आनंद महिंद्रा हुए मुरीद!

YouTube Channel Ban

अधिकारियों ने कहा, जिन चैनलों पर बैन लगाया गया है. उनमें सच देखो, केपीएस न्यूज, कैपिटल टीवी, अर्न टेक इंडिया, सरकारी व्लॉग, एजुकेशन दोस्त, एसपीएन9न्यूज और वर्ल्ड बेस्ट न्यूज शामिल है. जब इन चैनलों की जांच की गई तो फर्जी खबरें फैलाने का मामला सामने आया. बता दें, वर्ल्ड बेस्ट न्यूज़, एक यूट्यूब चैनल जिसके 17 लाख सब्सक्राइबर हैं. यहां एक वीडियो भारतीय सेना को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है जिसे 18 करोड़ से अधिक बार देखा गया.

यह भी पढ़ेंः You Tube चैनल हैक होने से कैसे बचाएं? जान लें वरना Barkha Dutt और Tanmay Bhat की तरह पकड़ेंगे सिर

वहीं, यूट्यूब चैनल एजुकेशनल दोस्त के 30 लाख सब्सक्राइबर्स हैं जो सरकारी योजनाओं के बारे में गलत जानकारी फैला रहा था. जबकि एसपीएन9 न्यूज के 40 लाख सब्सक्राइबर हैं और ये यूट्यूब चैनल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री संबंधित फर्जी खबरें फैला रहा था.

इसके अलावा भी पेट्रोल, रसोई गैस, आधार कार्ड, पैन कार्ड से जुड़ी फर्जी खबरें इन यूट्यूब चैनलों द्वारा चलाया जा रहा था.