Youtube ने बहुत ही कम समय में लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचाने का काम किया है. ऐसे में हर कोई आजकल यूट्यूब चैनल बनाकर ब्लॉगिंग, लेक्चर्स और तरह तरह के वीडियो बनाकर पैसा कमाने का प्रयास कर रहे हैं. इनमें बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कि अपने चैनल की ग्रोथ के लिए दिन रात एक कर देते हैं और बहुत मेहनत करते हैं. लेकिन आज के समय में यूट्यूब चैनल हैक (You Tube Hack) भी होना शुरु हो गए हैं, जिसके चलते लोगों की सालों की मेहनत 1 मिनट में बर्बाद हो जाती है. हालही में हैकर्स ने प्रसिद्ध पत्रकार बर्खा दत्त और हास्य कलाकार तन्मय भट्ट का यूट्यूब हैक (You Tube Hack) कर लिया और महत्वपूर्ण वीडियो भी डिलीट कर दिए. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि यूट्यूब चैनल को हैक होने से बचाने के लिए हमें क्या करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Fraud App: आपके फोन का ये App हैकर्स को भेज रहा 15 मिनट में आपकी Audio Recording

इन 4 गलतियों के चलते यूट्यूब चैनल होता है Hack –

1.Youtube Account Email ID शेयर करना

हमें Youtube Account Email ID किसी भी कीमत पर किसी से भी शेयर नहीं करनी चाहिए. क्योंकि शेयर करने से आपका अकाउंट आसानी से हैक (You Tube Hack) हो सकता है. Email ID पता होने से हैकर ईमेल लॉगिन कर के यूट्यूब चैनल आसानी से hack कर लेते हैं, ऐसे में Youtube Account Email ID को प्राइवेट ही रखना चाहिए.

2- कमजोर पासवर्ड सेट करना

Youtube Channel Hack होने का एक प्रमुख कारण कमजोर पासवर्ड को भी माना गया है, क्योंकि लोग आसानी की वजह से अक्सर पासवर्ड आसान रखते हैं, जिन्हें हैकर आसानी से क्रैक कर लेते हैं. अकाउंट के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड का चयन करना चाहिए, पासवर्ड को Strong बनाने के लिए आप पासवर्ड में नंबर, Punctuationn (#@ etc) तथा कैपिटल & lower case letter’s का use करें और इन तीनों के Mixup से एक स्ट्रांग पासवर्ड Create करें यह पासवर्ड 6 से 12 कैरक्टर्स के बीच होना चाहिए तथा सिक्योरिटी हेतु आपको हर तीन महीने में एक बार पासवर्ड को बदल देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Google का ये ऐलान आपको दे सकता है झटका, डिलीट होंगे आपके Gmail Account

3- Phishing Email का ख्याल न रखना

यूट्यूब चैनल अकाउंट Grow करने पर आपके ईमेल पर कई सारे फिशिंग ईमेल जाते हैं, जो आपको Sponsorship या किसी और सर्विस के लिए attract करते हैं और जैसे ही आप इन Emails पर दिए गए steps को follow करते हैं. तो Hackers के पास आपके अकाउंट की फुल जानकारी पहुंच जाती है. इसलिए कोई भी ईमेल खोलने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लें.

4- Gmail Enable Two Step Verification !

वर्तमान स्तिथि को देखें, तो आज एक पासवर्ड हमारे Gmail अकाउंट में फेसबुक, इंस्टाग्राम टि्वटर या फिर किसी वेबसाइट में इस्तेमाल होता है क्योंकि एक ही पासवर्ड को याद रखना आसान है. लेकिन यह आपके यूट्यूब चैनल के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, यदि किसी को भी आपके इस पासवर्ड का अंदाजा हो जाए तो इसलिए कोई भी आपके जीमेल अकाउंट को Access ना कर सके और आपका Youtube अकाउंट तथा गूगल अकाउंट दोनों सुरक्षित रहे, इसके लिए google ने two step वेरीफिकेशन की सुविधा दी है. इसे जरूर इनेबल कर लेना चाहिए.