Google: गूगल कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान से यूजर्स को झटका लग सकता है. Google का कहना है कि, वह उन सभी गूगल अकाउंट को बंद कर देगा जो लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है. यानी लंबे समय से लॉगिन नहीं किया गया है. इससे पहले कंपनी ने साल 2020 में ऐलान किया था कि, जो अकाउंट एक्टिव नहीं है उनके स्टोर कंटेंट्स को रिमूव कर दिया जाएगा. इससे स्टोरेज स्पेस को प्रीजर्व किया जा सकता था. वहीं अब गूगल ने अपने पॉलिसी में बदलाव किया है.

Google किस अकाउंट को करेगी डिलीट

गूगल अब लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किये गए अकाउंट्स को डिलीट करना शुरू करेगी. अगर कोई भी गूगल अकाउंट दो साल तक इस्तेमाल नहीं किया गया होगा तो गूगल उसे डिलीट कर देगी. यानी अगर आपने कोई गूगल अकाउंट दो साल तक ओपन नहीं किया है तो वह अकाउंट डिलीट हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Post Office के PPF Plans में कब होता है नुकसान, इनवेस्टमेंट से पहले जान लें

अकाउंट डिलीट के साथ कंटेंट भी डिलीट

अगर आपने दो साल तक अकाउंट को साइन इन नहीं किया है तो वह अकाउंट तो डिलीट होगा. साथ ही उसमें रखे कंटेंट भी रिमूव कर दिये जाएंगे. इसका मतलब है वह अपना अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएंगे और उससे जुड़े ड्राइवर, डॉक्यूमेंट, वर्कस्पेस फाइल्स भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे. आपके जो भी फाइल्स होंगे वह डिलीट हो जाएंगे. यूजर्स गूगल फोटो का बैकअप भी हासिल नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Post Office की किस Small Saving योजना पर कितना मिल रहा ब्याज, देखें पूरी लिस्ट

कब शुरू होगा अकाउंट डिलीट का काम

रिपोर्ट के मुताबिक, Google बंद पड़े अकाउंट को दिसंबर 2023 में डिलीट करना शुरू कर देगा. कंपनी की ओर से बताया गया है कि, किसी अकाउंट को बंद करने से पहले उन्हें नोटिफिकेशन भी भेजे जाएंगे. ये नोटिफिकेशन उनके रिकवरी अकाउंट पर भेजे जाएंगे साथ ही मेन अकाउंट पर भी मैसेज आएगा. गूगल अकाउंट बंद करने से कुछ महीने पहले मैसेज भेजना शुरू करेगा.

कौन से अकाउंट नहीं होंगे डिलीट

आपको बता दें, फिलहाल कंपनी उन अकाउंट्स को डिलीट नहीं करेगी जिनसे YouTube वीडियो अपलोड किये गए हैं. यानी आपने अपने गूगल अकाउंट से YouTube पर वीडियो अपलोड किया है तो वह अकाउंट डिलीट नहीं किये जाएंगे. साथ ही बिजनेस या स्कूल के मैनेज्ड अकाउंट को भी कंपनी बंद नहीं करेगी.