Elon Musk: Twitter यानी X के मालिक एलॉन मस्क लगातार कुछ न कुछ नया धमाका कर रहे हैं. Twitter को लेकर वह लगातार बदलाव कर रहे हैं. इसके नाम से लेकर फीचर्स तक काफी चीजें बदली जा रही है. अब Elon Musk ने X को लेकर बड़ा ऐलान किया है जिससे खलबली मच गई है. मस्क ने फिर एक नए फीचर का ऐलान किया है. फिलहाल ये टेस्टिंग फेज में है लेकिन जल्द ही इसे यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा.

Elon Musk ने किया ऐलान

दरअसल, एलॉन मस्क ने X पर अपकमिंग फीचर्स की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर लॉन्च किया जाएगा. जो iOS, Android, Mac और PC सभी प्लेटफॉर्म के लिए होगा. इसके लिए यूजर्स को फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी. इस फीचर के बाद X एक ग्लोबल ऐड्रेस बुक बन जाएगा. ये फीचर काफी हद तक Facebook औप Instagram की कॉलिंग की तरह ही है.

यह भी पढ़ेंः Gmail यूजर्स को आ रहे हैं नोटिस, Google लेने वाला है एक्शन

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को कॉल करने की सुविधा मिलती है और इसके लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, इनकी कुछ सीमाएं निर्धारित हैं. जैसे की आप फेसबुक और इंस्टा के जरिए डेस्कटॉप पर कॉल नहीं कर सकते हैं. जबकि X पर ये सुविधा मौजूद होगी. इसके जरिए विभिन्न प्लेटफॉर्म के बीच कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.

किसे मिलेगी ये सुविधा

आपको बता दें, ये फीचर सभी X यूजर्स के लिए नहीं होगा. बल्कि कंपनी इस फीचर को केवल वेरिफाइड यूजर्स के लिए लॉन्च करेगी. यानी जिन लोगों ने सब्सक्रिप्शन खरीदा है उन्हें ही कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. हालांकि, अभी इस सुविधा के लिए कई चीजें क्लियर नहीं की गई है. जैसे कौन किसे कॉल कर सकता है. या क्या आप अपनी फॉलोइंग लिस्ट में किसी को भी कॉल कर सकते हैं या नहीं. या फिर दो लोग एक दूसरे को फॉलो करते हैं तभी कॉल कर पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः You Tube चैनल हैक होने से कैसे बचाएं? जान लें वरना Barkha Dutt और Tanmay Bhat की तरह पकड़ेंगे सिर

यानी X की कॉलिंग सुविधा कैसे काम करेगी इस पर अभी जानकारी साफ नहीं हो पाई है. लेकिन जल्द ही कंपनी इसे लॉन्च करेगी और इसकी पूरी डेटेल भी जारी करेगी.