Who Is Vaibhav Taneja In Hindi: भारतीय मूल के आज कई सितारे विदेशों में वर्ल्ड लेवल की बड़ी बड़ी फर्मों की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. इस लिस्ट में सुंदर पिचई से लेकर सत्य नडेला तक का नाम शामिल है. ऐसे में एक बार फिर एक और भारतीय मूल के सितारे ने विदेश में टेस्ला जैसी कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. जी हां, दरअसल, इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने घोषणा की है कि उसके चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जाचरी किरखोर्न की जगह अब इस पदभार को भारतीय मूल के अकाउंटिंग हेड वैभव तनेजा संभालेंगे. तो चलिए जान लेते हैं कि कौन हैं वैभव तनेजा और क्या है उनका कार्य अनुभव.

यह भी पढ़ें: Who was Nitin Chandrakant Desai: कौन थे नितिन चंद्रकांत देसाई? कई निर्देशकों के साथ कर चुके थे काम

कौन हैं वैभव तनेजा? (Who Is Vaibhav Taneja)

वर्तमान में वैभव तनेजा कंपनी में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं और उन्हें चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. आपको बता दें कि वह Zachary Kirkhorn की जगह लेने वाले हैं. Kirkhorn ने 13 साल की नौकरी के बाद 4 अगस्त 2023 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन वह कंपनी में कोई समस्या न हो, इसके लिए साल के अंत तक कंपनी में बने रहेंगे. गौरतलब है कि टेस्ला दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बनाती है और जल्द ही यह कंपनी भारत में भी अपना वर्चस्व कायम करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने शोरूम वगैरह बुक कर लिया है.

यह भी पढ़ें: कौन थीं डॉ मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी? जानें उन्होंने भारत में किस तरह पहचान बनाई

वैभव तनेजा की शिक्षा (Vaibhav Taneja Education)

एक निजी वेबसाइट के मुताबिक, वैभव तनेजा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हासिल की है, जी हां, उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स किया हुआ है. बी कॉम की डिग्री के बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से चार्टर्ड अकाउंटिंग की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद उन्होंने अपना सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (CPA) पूरा किया.

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: कौन हैं एल्विश यादव? जान लें उनका असली नाम, परिवार, एजुकेशन और नेटवर्थ

वैभव तनेजा का अनुभव (Vaibhav Taneja Carrier)

मूलरूप से भारत के रहने वाले वैभव तनेजा साल 2016 से एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के साथ जुड़े हुए हैं. आपको बता दें कि वैभव तनेजा उस वक्त एलन मस्क की कंपनी से जुड़े थे, जब उनकी कंपनी ने 2016 में सोलरसिटी का अधिग्रहण किया था. वैभव को जनवरी 2021 में टेस्ला की भारतीय इकाई Tesla India Motors and Energy Private Limited का डाइरेक्टर बनाया गया था. 45 साल के वैभव तनेजा के पास अकाउंटिंग का दो दशक से ज्यादा का शानदार अनुभव है.