Who was Chandra Mohan: साउथ सिनेमा के पॉपुलर कॉमेडी एक्टर मल्लमपल्ली चंद्र मोहन का निधन दिवाली के एक दिन पहले हो गया है. दिवाली के मौके पर एंटरटेनमेंट जगत से काफी बुरी खबर आई और इस एक्टर ने 11 नवंबर को 82 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. खबरों के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से दिल से जुड़ी अलग-अलग परेशानियों से जूझ रहे थे और उन्होने इस दुनिया को अलविदा कहा है. मल्लमपल्ली चंद्र मोहन कौन हैं, उन्होंने किन किन फिल्मों में काम किया, उन्होंने उनका फिल्मी करियर कैसा रहा और उनके परिवार में कौन कौन है चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 23: ‘लियो’ ने अब तक कितनी कमाई की? जानें अब तक का कलेक्शन

कौन थे चंद्र मोहन? (Who was Chandra Mohan)

23 मई 1975 को आंध्रप्रदेश के Pamidimukkala नाम के एक गांव में मल्लमपल्ली चंद्र मोहन का जन्म हुआ था. तेलुगू परिवार में होने के कारण उनकी पढ़ाई-लिखाई और करियर की शुरुआत भी वहीं से हुई. चंद्र मोहन ने तेलुगू फिल्म से ही अपने करियर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी एक्टिव हुए. चंद्र मोहन साउथ के कॉमेडी एक्टर के तौर पर उभरे थे लेकिन धीरे धीरे उन्होंने सीरियस रोल भी किये. चंद्र मोहन की पत्नी का नाम जलंधरा है और उनके दो बच्चे Chinnayya और Satyavathiहैं. चंद्र मोहन को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, साउथ सा पॉपुलर नंदी अवॉर्ड भी मिल चुका है. इन्हें कई बार बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. चंद्र मोहन ने श्रीदेवी, महेश बाबू, रवि तेजा, रजनीकांत जैसे तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है और साउथ सिनेमा का चंद्र मोहन एक पॉपुलर नाम रहे हैं. इनका फैमिली बैकग्राउंड भी फिल्मी रहने के कारण इनका करियर आसानी से शुरू हो गया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साउथ (South) के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर मल्लमपल्ली चंद्र मोहन (Chandra Mohan) का आज निधन हो गया. वह 82 साल के थे. उन्होंने आज सुबह 9.45 बजे हैदराबाद (Hyderabad) स्थित जुबली हिल्स के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली. साउथ सिनेमा में दिवाली के एक दिन पहले दिग्गज अभिनेता के निधन होने से शोक की लहर दौड़ चुकी है और अभी सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Leo on OTT: थलापति विजय की ‘लियो’ ओटीटी पर कब रिलीज होगी? यहां जानें डिटेल्स