Leo on OTT: जोसेफ विजय चंद्रशेखर (Joseph Vijay Chandrasekhar) भी हैं जिन्हें आमतौर पर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) भी कहते हैं. विजय की फिल्म लियो 19 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल हो चुकी है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया है जबकि भारत में फिल्म ने 350 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है. फिल्म लियो में संजय दत्त विलेन के रूप में नजर आए और फिल्म धांसू एक्शन पैक्ड फिल्म है. अब फिल्म लियो ओटीटी पर रिलीज होने वाली है जिसकी डिटेल्स हम आपको बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Movies Released on Diwali: दिवाली पर रिलीज हुईं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस मचाया धमाल, सभी रहीं ब्लॉकबस्टर

थलापति विजय की ‘लियो’ ओटीटी पर कब रिलीज होगी? (Leo on OTT)

सेवन स्क्रीन स्टूडियो और द रूट बैनर के अंतर्गत बनी फिल्म लियो 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. ये फिल्म अभी भी थिएटर्स में लगी है और फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर ली है. अब खबर है कि फिल्म लियो ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. पहले ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म लियो 21 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. अब खबर आ रही है कि फिल्म लियो 21 नहीं बल्कि 16 नवंबर को रिलीज होने वाली है, हालांकि अभी तक इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसको लेकर फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं और इस महीने उनका इंतजार खत्म हो जाएगा. फिल्म में संजय दत्त, तृषा, मैडोना सेबेस्टियन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैत्यू थॉमस, मैसस्किन और प्रिया आनंद अहम रोल में नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Bank Holiday: दिवाली में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? तारीख जानें और निपटा लें जरूरी काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म लियो की लागत 300 करोड़ थी और फिल्म ने भारत में अपनी लागत काफी समय पहले निकाल ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म लियो ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म लियो को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है और अब ये पूरी तरह से ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार हो चुकी है. अगर सबकुछ सही रहा तो फिल्म 16 या 21 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Anushka Sharma Baby Bump Video: अनुष्का शर्मा के बेबी बंप वाला वीडियो तेजी से वायरल, आपने देखा क्या?