Movies Released on Diwali: भारत में हर तरफ दिवाली का माहौल है. ज्यादातर लोग खरीदारी कर रहे हैं, तो कई लोग घर की साफ-सफाई में लगे हैं लेकिन बॉलीवुड फिल्म टाइगर 3 की रिलीज का इंतजार कर रहा है. 12 नवंबर 2023 को दिवाली है जो रविवार के दिन पड़ रही है और इस दिन फिल्म टाइगर 3 वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की टाइगर सीरीज की ये तीसरी फिल्म है जसको लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग एक महीने पहले शुरू हुई और अच्छी कमाई कर रही है. दिवाली के दिन पहले भी कई फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Anushka Sharma Baby Bump Video: अनुष्का शर्मा के बेबी बंप वाला वीडियो तेजी से वायरल, आपने देखा क्या?

दिवाली पर रिलीज हो चुकी हैं ये जबरदस्त फिल्में (Movies Released on Diwali)

ये जरूरी नहीं है कि दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर ही हुई हों. इनमें कई सुपरहिट, हिट और फ्लॉप भी हुई हैं. यहां आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें से ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट, हिट और एवरेज भी रही हैं. चलिए आपको उन फिल्मों की पूरी लिस्ट बताते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर दिवाली के दिन रिलीज हुईं.

दिल तो पागल है (Dil to Pagal Hai)

साल 1997 में फिल्म दिल तो पागल है रिलीज हुई थी जो एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म थी. इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर मुख्य रोल में थे जबकि अक्षय कुमार का कैमियो रोल था. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 9 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

साल 1998 में आई करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है की कहानी दोस्ती और प्यार पर आधारित थी. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और लोगों को खूब पसंद आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 10 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 92 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

हम साथ साथ हैं (Hum Sath Sath Hain)

साल 1999 में सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं दिवाली पर ही रिलीज हुई. 17 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म में सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, तबू, मोहनीश बहल, सैफ अली खान जैसे कई सितारे नजर आए.

मोहब्बतें (Mohabbatein)

साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान अहम रोल में थे और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 90 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है.

वीर जारा (Veer Zaara)

साल 2004 में यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म वीर जारा सुपरहिट थी. इसमें भारतीय लड़का (शाहरुख खान) और पाकिस्तानी लड़की (प्रीति जिंटा) की लव स्टोरी को दिखाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.

डॉन (Don)

साल 2006 में फरहान अख्तर की फिल्म डॉन आई जिसमें शाहरुख खान डॉन के रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 106 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

ओम शांति ओम (Om Shanti Om)

साल 2007 में फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम आई. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 148 करोड़ का कलेक्शन किया था.

कृष 3 (Krish 3)

साल 2013 में राकेश रोशन की फिल्म कृष 3 आई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसमें ऋतिक रोशन एक सुपरहीरो बने और उन्हें काफी पसंद भी किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 95 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 393 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Bank Holiday: दिवाली में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? तारीख जानें और निपटा लें जरूरी काम