Who Is Elvish Yadav In Hindi: बिग बॉस ओटीटी 2 को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वर्तमान में बिग बॉस ओटीटी2 की लोकप्रियता में अच्छा खासा उछाल आया है. इस शो ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है. आपको बता दें कि इस शो में इस बार मेकर्स एक से एक कंटेस्टेंट लेकर आए हैं, जो कि शो में जमकर धमाल मचा रहे हैं. इसके साथ ही कई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ ने शो को और भी शानदार बना दिया है. कुछ कंटेस्टेंट तो ऐसे हैं, जिनकी लोकप्रियता गजब की है. उन्हीं में से एक नाम एल्विश यादव का है. जी हां, एल्विश यादव जब से शो में एंटर हुए हैं, शो में तड़का सा लग गया है. तो चलिए एल्विश यादव के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ेंः Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 27: ‘सत्यप्रेम की कथा’ की टोटल कमाई 100 करोड़ के पार, कार्तिक-कियारा हुए खुश

कौन हैं एल्विश यादव? (Who Is Elvish Yadav)

एल्विश यादव (who is elvish yadav) एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं. जिसकी उम्र महज 25 वर्ष है. एल्विश यादव गुरुग्राम के पास के रहने वाले हैं. एल्विश का जन्म 14 सितंबर 1997 में हुआ था. हालांकि, वो अपने पिता की तरह एक सरकारी नौकरी करना चाहते थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह एक लोकप्रिय यूट्यूबर बन गए. एल्विश के पित जी कॉलेज में लेक्चरर हैं.

एल्विश यादव का असली नाम क्या है? (Elvish Yadav Real Name)

एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में अपना असली नाम रिवील करते हुए बताया था कि उनके माता पिता ने उनका नाम सिद्धार्थ यादव रखा था. कक्षा 1 तक उन्हें सिद्धार्थ के नाम से ही जाना जाता था. हालांकि उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश हो, लेकिन उस समय किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन अब वह एल्विश यादव के नाम से ही फेमस हैं और बहुत कम लोग उनके सिद्धार्थ नाम से वाकिफ हैं.

यह भी पढ़ेंः टॉम क्रूज की फिल्म ‘Mission Impossible 7’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, भारत में कमाए इतने करोड़

एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग (Elvish Yadav Fan Following)

एल्विश यादव , अच्छी खासी फैन फॉलोइंग के मालिक हैं. जी हां, एल्विश यादव के यूट्यूब पर करीब 14.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. फैंस उनके वीडियोज़ पर जमकर कमेंट भी करते हैं. वहीं अग इंस्टाग्राम की बात करें, तो इंस्टाग्राम पर एल्विश यादव को 6.9 मिलियन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं. अबतक उन्होंने 1,002 पोस्ट किए हैं और 555 लोगों को फॉलो करते हैं.

एल्विश यादव का पहला वीडियो (Elvish Yadav First Video)

एल्विश यादव ने ग्रैजुएशन में एडमिशन लिया ही था कि उनका मन यूट्यूब की तरफ खिंच गया और एल्विश यादव यूट्यूब पर कंटेट क्रिएशन करने लगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो एल्विश ने आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना से इंस्पायर होकर यूट्यूब की जर्नी शुरु की थी. उनका पहला वीडियो हाउ बॉयज टेक सेल्फी था. जिसके बाद उन्होंने खूब सारे वीडियोज बनाए और धीरे धीरे सफलता उनके कदम चूमने लगी.

यह भी पढ़ेंः Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 27: ‘सत्यप्रेम की कथा’ की टोटल कमाई 100 करोड़ के पार, कार्तिक-कियारा हुए खुश

एल्विश यादव की नेटवर्थ (Elvish Yadav Net Worth)

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश यादव 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ के मालिक हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो वह हर महीने करीब 10 लाख रुपये की कमाई करते हैं. इसके अलावा अगर उनके कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास कई लग्जरी कारें मौजूद हैं. जिनमें एक हुंडई कार, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक पोर्श 718 बॉक्सस्टर शामिल हैं. उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है. एल्विश एक एनजीओ भी चलाते हैं, जो कि गरीब बच्चों की शिक्षा और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन प्रदान करने में मदद करता है.

एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड (Elvish Yadav Girl Friend)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर एल्विश यादव के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो खबरें हैं कि वह काफी समय तक कीर्ति मेहरा के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं. हालांकि, वर्तमान में दोनों साथ में नहीं है. उनका ब्रेकअप हो चुका है.