सोशल मीडिया पर आपने एक इंसान को हर सेलिब्रिटीज के साथ देखा होगा. अगर आपके मन ये सवाल है कि ऑरी अवातरमनी कौन हैं (Who is Orry Awatramani) तो इसके बारे में आपको यहां विस्तार से बताएंगे. ऑरी हाल ही में Bigg Boss 17 में गए और होस्ट सलमान खान के साथ खूब धूम मचाते हुए नजर आए हैं. ऑरी ने शो के दौरान बताया कि वो 5 मैनेजर रखते हैं जो उनके कामों को हैंडल करते हैं. किस सेलिब्रिटी के साथ फोटो खिंचवाने के कितने पैसे लेने होते हैं या फिर उनकी कमाई कैसे होती है ये उन्होंने शो के दौरान बताया है. यहां आपको ऑरी के बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे आप भी उनके बारे में जान जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Khichdi 2 Box Office Collection Day 9: ‘खिचड़ी 2’ की कमाई अब तक कितनी हुई? यहां जानें कलेक्शन
कौन हैं ऑरी अवातरमनी? (Who is Orry Awatramani)
2 अगस्त, 1999 को मुंबई में जन्में ओरहन अवत्रमणि पिता जॉर्ज अवत्रमणि हैं और मां शहनाज अवत्रमणि हैं. इनके भाई मेडिकल फिल्ड में न्यूयॉर्क में काम करते हैं. ओरहन की पढ़ाई न्यूयॉर्क में हुई है उन्होंने कम्यूनिकेशन डिजाइन की डिग्री ली है.
ओरहन अवत्रमणि सोशल एक्विस्ट हैं जो अलग-अलग बॉलीवुड सेलेब्स के साथ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. वे कोलंबिया यूनिवर्सिटी में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के क्लासमेट रह चुके हैं. ओरहन अवत्रमणि अक्सर पार्टी करते नजर आते हैं. उनकी कई तस्वीरें उनके सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं. इसमें तब्बू, जैकलीन फर्नांडिस, इशा अंबानी, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, काजोल और भी तमाम एक्ट्रेसेस शामिल हैं. वे हॉलीवुड स्टार्स के साथ भी पार्टीज करते नजर आते हैं.
ओरहन कई ब्रांड्स जैसे ओरी अमीरी, टॉम फोर्ड, विजन ऑफ सुपर और प्रादा जैसे ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं. हाल ही में ओरहान को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी में भी नजर आए. उनकी दोस्ती बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ है और उन्हें पार्टी करना खूब पसंद है. बिग बॉस 17 में ऑरी ने बताया कि वो बॉलीवुड स्टार्स के साथ पार्टी करने के लिए पैसे लेते हैं. वो किसी सितारे के साथ सेल्फी के लिए 20 से 30 लाख रुपये फीस लेते हैं और यही उनकी कमाई का जरिया है. उनके 5 मैनेजर ही उनके काम का लेखाजोखा रखते हैं. हालांकि ये सब बोलने के बाद वो हंसते भी हैं तो इसमें कितनी सच्चाई है ये तो नहीं पता लेकिन ऑरी को हर सेलिब्रिटीज के घर पार्टी करते देखा जाता है.
यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 14: ‘टाइगर 3’ का कलेक्शन घटा, क्या 500 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी?