Gmail: गूगल इन दिनों सभी जीमेल यूजर्स को नोटिस भेज रहा है. अगर आपके पास जीमेल के कई अकाउंट है और आप सभी का एक्सेस नहीं करते हैं, तो Google इस पर एक्शन लेने वाला है. गूगल ने पहले ही इस बारे में बाताय था कि, Gmail अकाउंट जो निष्क्रिय हैं उसे वह बंद कर देगा. साथ ही उस अकाउंट के साथ कोई भी कंटेंट वह भी हटा दिया जाएगा. अब कंपनी ने इसी संबंध में सभी Gmail यूजर्स को रिमाइंडर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.

गूगल ने जो ईमेल भेजा है उसमें बताया गया है कि, वह अपने प्रोडक्ट और सेवाओं के लिए अकाउंट की निष्क्रियता अवधि को 2 साल तक अपडेट कर रहा है. गूगल ने इस परिवर्तन को लागू कर दिया है. जिसके साथ ही निष्क्रिय हो चुके किसी भी गूगल अकाउंट पर लागू होगा.

यह भी पढ़ेंः YouTube Channel Ban: सरकार ने 8 YouTube चैनलों पर कसा शिकंजा, चुनाव से जुड़ी फर्जी खबर चलाने का आरोप

Gmail अकाउंट हो जाएंगे बंद

Google के अनुसार, कोई भी जीमेल अकाउंट जिसमें दो साल की अवधि के भीतर साइन इन नहीं किया गया है या उपयोग नहीं किया गया है, उसे निष्क्रिय अकाउंट माना जाता है. गूगल ने कहा कि एक निष्क्रिय अकाउंट और उसमें मौजूद कोई भी कंटेंट 1 दिसंबर 2023 से हटाने के योग्य होगा। Google ने ईमेल बताया कि हालांकि परिवर्तन आज से प्रभावी हो गए हैं, लेकिन हम किसी भी अकाउंट को हटाने की प्रक्रिया दिसंबर 2023 में लागू करेंगे.

अगर आपका अकाउंट निष्क्रिय माना जाता है, तो गूगल कोई भी कार्रवाई करने या किसी भी अकाउंट के कंटेंट को हटाने से पहले आपको और आपके रिकवरी ईमेल दोनों को कई रिमाइंजर ईमेल भेजेगा.

यह भी पढ़ेंः क्या आपने देखी रियल Transformer Car, आनंद महिंद्रा हुए मुरीद!

कैसे रखे अकाउंट को सक्रिय

जीमेल अकाउंट को सक्रिय रखना बिलकुल आसान है. आपको हर दो साल में एक बार अकाउंट को लॉगइन करना है. अगर आप दो साल में अकाउंट को ओपन करते हैं तो इसे सक्रिय अकाउंट माना जाएगा. वहीं, इसे हटाया नहीं जाएगा. लेकिन अगर दो साल में आपने एक बार भी अकाउंट को लॉगइन नहीं किया है तो वह निष्क्रिय माना जाएगा.