Smartphone: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है. इसके तहत गूगल 1 अगस्त से कुछ Smartphone के लिए Android सपोर्ट बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे फोन में गूगल एप्लिकेशन सपोर्ट नहीं करेंगे और फोन के डेटा की सुरक्षा भी कम होगी. बताया जा रहा है कि गूगल Android 4.4 Kitkat के लिए सपोर्ट को बंद करने जा रहा है. ऐसे में अगस्त से एंड्रॉइड 4.4 वाले फोन कबाड़ होने वाले हैं.

गूगल ने एंड्रॉयड 4.4 किटकैट वर्जन को साल 2013 में लॉन्च किया था. अब अगर आपका स्मार्टफोन इस एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रहा है तो ये फोन आपका किसी काम का नहीं रहेगा. क्योंकि इसे अब गूगल सपोर्ट नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः Bluetooth आपके भी स्मार्टफोन भी हमेशा रहता है ऑन तो अभी हो जाएं सतर्क!

Smartphone है 10 साल पुराना तो होगा कबाड़

गूगल के फैसले के मुताबिक, 1 अगस्त से देश भर में एंड्रॉयड 4.4 किटकैट वर्जन वाले फोन काम नहीं करेंगे. हालांकि, ये फोन 10 साल पुराना होगा. ऐसे स्मार्टफोन को गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट नहीं मिलेगा. इन स्मार्टफोन में कोई एप्लिकेशन काम नहीं करेगा.रिपोर्ट की माने तो किटकैट वर्जन वाले स्मार्टफोन और टैबलेट केवल 1 फीसदी ही हैं.

यह भी पढ़ेंः Smartphone Buying Tips: खरीदने जा रहें है नया स्मार्टफोन तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

जानकारी के लिए बता दें, गूगल प्ले सर्विस बंद होता है तो ऐसे एंड्रॉयड का ऑपरेटिंग सिस्टम काम करना बंद कर देता है. इससे आपका फोन सुरक्षित नहीं रह जाता है.आपको इस फोन को हर हाल में रिप्लेस करना होगा. बाजार में मौजूदा समय में एंड्रॉयड 13 लेटेस्ट है. बता दें, कुछ एप्लिकेशन तो एंड्रॉयड 9 तक के लिए बंद कर दिये गए हैं.