Bluetooth स्मार्टफोन के फीचर लाइफ को जितना आसान बनाते हैं उतनी ही दिक्कतें भी साथ लाते हैं. स्मार्टफोन में ब्लूटूथ का फीचर काफी फायदेमंद होता है. क्योंकि हम इसके जरिए फोन को किसी अन्य डिवाइज जैसे स्मार्टवॉच, ईयर बड्स, इयर फोन, और भी कई मशीनें. वहीं, Bluetooth का इस्तेमाल करने वाले लोग अक्सर अपने डिवाइस में ऑन रखते हैं. लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी की अपने फोन में Bluetooth को हमेशा ऑन रखना काफी खतरनाक हो सकता है. क्योंकि ब्लूटूथ के जरिए आपके फोन को हैक किया जा सकता है.

दरअसल, हैकर्स ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल डिवाइस को सर्च करते हैं. इसके जरिए आपको फोन में स्पाई ऐप्स इंस्टाल कर सकते हैं. जो काफी खतरनाक हो सकता है. ब्लूटूथ से होनेवाली हैकिंग को Bluebugging के नाम से जान जाता है. Bluebugging एक प्रकार का हैकिंग टर्म है. यह यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः You Tube चैनल हैक होने से कैसे बचाएं? जान लें वरना Barkha Dutt और Tanmay Bhat की तरह पकड़ेंगे सिर

Bluetooth के जरिए Bluebugging की जाती है

Bluebugging के जरिए हैकर्स आपके डिवाइस पर एक्सेस लेता और आपके कंटेंट एक्सेस तक पहुंच सकता है. बता दें, इससे आपके बैंक ऐप और वॉलेट ऐप तक का एकेस्स लिया जा सकता है. Bluebugging के जलिए आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर दिया जाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि आपको इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलेगा. क्योंकि ये फोन के लॉक को भी बायपास कर देते हैं. .एक बार कनेक्शन क्रिएट करके हैकर्स फोन में मैलवेयर इंजेक्ट करते हैं. इसके बाद फोन की तमाम परमिशन उस मैलवेयर के जरिए हासिल कर ली जाती है. परमिशन लेने के बाद जाहिर है हैकर आपके फोन की तमाम सीक्रेट फोटोज भी देख सकता.

बता दें, आए दिन साइवर सुरक्षा पुलिस भी इस बारे में आपको अगाह करता रहता है. क्योंकि ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं जिसमें ब्लूटूथ के जरिए हैकिंग की गई.

यह भी पढ़ेंः Instagram से डिलीट हुई फोटो और वीडियो को ऐसे करें रिस्टोर, जानें प्रॉसेस

अब आपको बताते हैं कैसे करें बचाव

BlueBugging से बचना है तो सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा कि, आप अनजान डिवास से कभी कनेक्ट न करें और पेयरिंग रिक्वेस्ट आए तो उसे एक्सेप्ट बिलकुल न करें.डिवाइस में डेटा ट्रांसफर करने के लिए पहले पेयरिंग रिक्वेस्ट आती है. कई बार बिना पेयरिंग रिक्वेस्ट दिखे ही फोन से कनेक्शन बन जाता है, इसलिए अगर यूज ना हो तो ब्लूटूथ ऑफ रखें. पब्लिस प्लेस में अगर आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे ऑफ कर देना चाहिए. इससे यूजर्स की सेफ्टी बरकरार रहेगी.