Cheque Filling Mistakes in Hindi: डिजिटलीकरण के इस दौर में लगभग हर कोई अपने ज्यादातर काम मोबाइल (Mobile) के जरिए ही पूरे कर लेते हैं. अगर बात बैंकिंग क्षेत्र की करें, तो हम ऑनलाइन बैंकिंग की तरफ काफी बढ़े हैं यानी किसी को पैसे भेजने हो तो चुटकियों में पैसे बैंक खाते में भेज सकते हैं. वहीं, पैसे निकालने के लिए एटीएम (ATM) मशीन की सुविधा भी हैं, जहां से आप अपने डेबिट कार्ड (Debit Card)  के जरिए पैसे निकाल सकते हैं. इससे लोगों को काफी सुविधा मिली है.

यह भी पढ़ें: इन 4 आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना PF Account Balance

बैंक अपने ग्राहकों को कई अन्य तरह की सुविधाएं भी प्रदान करता है, जिसमें से एक है चेकबुक. दरअसल, कुछ समय पहले तक चेक का इस्तेमाल लोग पेमेंट करने के लिए काफी करते थे. हालांकि, अब भी बड़ा अमाउंट देने के लिए लोग चेक को ही इस्तेमाल में लेते हैं. ऐसे में सभी के लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि अगर आप किसी को चेकबुक से पेमेंट कर रहे हैं, तो आपको किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए (Cheque Filling Mistakes) वरना आपको चपत भी लग सकती है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

पहले से साइन करके कभी न रखें

आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि कभी भी चेकबुक के किसी भी चेक पर अपने हस्ताक्षर करके न रखें. अगर आप पहले से किसी चेक को साइन करके रखते हैं, तो इससे आपके साथ धोखाधड़ी होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में आप पेमेंट करते समय ही चेक पर साइन करें.

यह भी पढ़ें: EPFO Inerest: कब दिया जाएगा ब्याज का पैसा? जानें ताजा अपडेट

गैप का ध्यान रखें

कई लोग चेक भरते समय गैप यानी खाली जगह छोड़ देते हैं जिसके चलते धोखाधड़ी हो सकती है. ऐसे में धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको पैसे लिखने के बाद क्रॉस या फिर लाइन खींच देनी चाहिए. ऐसा करने से कोई भी आपकी अमाउंट के साथ छोड़छाड़ नहीं कर पाता है.

अपने चेक की सारी जानकारी रखें

कई लोग जब किसी को चेक देते हैं, तो उस चेक की जानकारी अपने पास नहीं रखते हैं. आपको मालूम हो कि चेकबुक में एक पेज होता है, जिस पर आप प्रत्येक चेक की सभी जानकारी भर सकते हैं. आपने किस को पैसे दिए, कितने पैसे दिए, किस तारीख में दिए आदि जानकारी आपको संभालकर रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: PMJDY Scheme: पीएम जन धन योजना योजना क्या है? जानें इससे मिलने वाले लाभ

चेक में बदलाव न करें

कई लोग चेक पर बदलाव या चीजों पर ओवरलैपिंग करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेक भरते समय आपको कोई बदलाव या ओवरलैपिंग हैंडराइटिंग का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपका चेक कैंसिंल तक हो सकता है.