Mobile Heat Alert In Summer: गर्मियों का मौसम आते ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में हीट (Mobile Heat Alert) की समस्या देखने को मिलने लगती है, वही कई बार ओवरलोड के चलते यही ओवरहीट की समस्या ओवरहीट में कंवर्ट हो जाती है, तो डिवाइस में ब्लास्ट भी हो सकता है. ऐसे में हमें डिवाइसों को लेकर कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए. इनमें मोबाइल एक ऐसा डिवाइस है, जो हम सभी के बहुत करीब रहता है और हम उसे हर वक्त इस्तेमाल करते रहते हैं और वह भी कई बार ओवरहीट होकर फट जाता है. ऐसे में हमें मोबाइल यूज करने से संबंधित कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना आप भी हादसे का शिकार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Foods Avoid With Beer: बीयर के साथ न करें इन 4 चीजों का सेवन, लिवर हो जाएगा डैमेज!

1- स्क्रीन टाइमआउट न सेट करना

अपने फोन की स्क्रीन टाइमआउट सेटिंग को कम ऱखना चाहिए, ताकि फोन यूज में न होने के दौरान स्क्रीन बंद रहे. ऐसा करने से आपका फोन गर्म नहीं होगा और आपका फोन और आप पूरी तरह से सेफ रहेंगे.

2- ऐप्स बैकग्राउंड में चलना

कई बार फोन में कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिसके चलते आपका फोन बुरी तरह से हीट होता रहता है. ऐसे में आपको ऐप्स के बैकग्राउंड डेटा को सीमित या ऐप्स को पूरी तरह से बंद करने के लिए टास्क मैनेजर या ऐप्स मैनेजर का उपयोग करना चाहिए. ताकि आपका फोन कूल रहे.

यह भी पढ़ें: Call Record होने के दौरान मिलते हैं ये संकेत, तुरंत हो जाएं सतर्क

3- ओवर ब्राउजिंग

गर्मी के मौसम में ब्राउजिंग करने से फोन हीट होने लगता है. आप ब्राउजर में एक्सेस करने वाली टैब्स की संख्या को कम करके या प्रोसेस्स बंद करके इसे बंद कर सकते हैं. ताकि आपका फोन हीट न हो.

4- फोन को रिस्टार्ट न करना

कई बार फोन गर्म होने का कारण सामान्य सॉफ्टवेयर की समस्या होती है. फोन को रिस्टार्ट करने से सिस्टम रीसेट होगा और फोन कूल हो रहेगा. इसलिए समय समय पर फोन को रिस्टार्ट भी करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Sunlight से चार्ज करें अपना लैपटॉप और स्मार्टफोन, काम आएगा ये जुगाड़

5- आपातकालीन ऐप्स का इस्तेमाल

कई ऐप्स काफी हैवी होते हैं, जिनके चलने से फोन में काफी गर्मी उत्पन्न होती है. ऐसे में आपातकालीन ऐप्स को खोलकर बंद कर देना चाहिए या अनावश्यक ऐप्स को अनएक्टिवेटेड रखना चाहिए.