आजकल हर क्षेत्र में सबकुछ ऑनलाइन (Onilne Banking) होता जा रहा है.
डिजिटल के इस दौर में हर चीज अब स्मार्ट फोन (Smart Phone) पर बस क्लिक
मात्र से हो जाती है. चाहे पैसों का लेनदेन (Money Transfer)  हो या फिर खरीददारी अब सब कुछ ऑनलाइन ही हो चुका
है. जिससे लोगों को काफी आसानी भी हो गई है लेकिन उसके साथ साथ इसमें खतरा भी बढ़
गया है. आपकी जरा सी चूक से आपका पूरा खात साफ हो सकता है. क्योंकि जितना आम लोग
ऑनलाइन चीजों को लेकर एक्टिव हुएं हैं उतना ही साइबर फ्रॉड करने वाले (Cyber Fraud) ठग भी  हमें लगातार
ठगने की फिराक में एक्टिव रहते हैं.

यह भी पढ़ें:SBI कस्टमर के लिए चेतावनी! भूलकर भी न उठाएं ये नंबर, वरना होगा भारी नुकसान

डिजिटल के इस दौर में ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के मामले दिन पर
दिन काफी तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. ठग(Cheaters) इतने शातिर होते है कि वह सीधे कॉल कर
के, लोगों को तरह तरह के लुभावने ऑफर देकर अपने जाल में फंसाने की फिराक में लगे रहते
हैं. ऐसे मामलों में बढ़ोत्तरी होता देख देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक
ऑफ इंडिया
(SBI) ने
अपने करोड़ों ग्राहकों को सचेत किया है.

यह भी पढ़ें:आप भी है SBI के खाताधारक? तो इस नंबर के बिना नहीं निकाल सकेंगे ATM से पैसे

किसी से भी ओटीपी न करें शेयर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट के माध्यम से
अपने ग्राहकों (SBI Customers) को
आगाह किया है. साथ ही अपने करोड़ों ग्राहकों से अपील की है कि वो किसी भी हाल में
अपना ओटीपी (OTP) किसी
के साथ बिल्कल  भी शेयर न करें. एसबीआई ने
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- ‘किसी भी चीज को शेयर करना ही देखभाल
है. मगर जब बात ओटीपी की आती है,
तो इसे कभी भी और किसी के साथ भी शेयर न करें’. बता दें कि देशभर में स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया से 45 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें:SBI और PNB खाताधारक सिर्फ एक मिस्ड कॉल से जाने अपना बैलेंस, जानिए प्रोसेस

ऑफर के लालच में फंस जाते हैं लोग

साइबर अपराधी (Cyber Criminal) बैंक के ग्राहकों को फोन करते हैं. फिर
उन्हें कई तरह के लुभावने ऑफर देकर, उन्हें बातों में उलझाकर उनका विश्वास जीत
लेते हैं. उसके बाद वो उनका ओटीपी हासिल करने का प्रयास करते हैं. ऐसे कई मामले निकल
कर सामने आए हैं, जिसमें
साइबर ठगों ने ग्राहकों को अपने जाल में फंसाकर उनसे गुप्त जानकारी हासिल करते
हुए, उनके खाते से अवैध तरीके से पैसों को गायब कर दिया.

यह भी पढ़ें:SBI ने लोगों को किया आगाह, ऐसा करने से खाली हो सकता है बैंक खाता

देश में साइबर फ्रॉड के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी

आज हम जितना विकास की ओर बढ़ रहे हैं और चीजों
को जितना आसान बनाते जा रहे हैं. उतना ही ऑनलाइन के मामलों में खतरे भी बढ़ते जा
रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो 2018 के बाद से साइबर अपराध के मामलों में तेजी आई
है. 2022 के पहले दो महीनों में ही 2,12,285
मामले दर्ज किए गए थे, वहीं, साल 2018 में 2,08,456 मामले, 2019
में 3,94,499 मामले,2020 में 11,58,208 मामले और 2021 में 14,02,809
साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए थे. लगातार ऐसे मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी के
चलते ही एसबीआई अपने ग्रहकों को समय-समय पर अलर्ट करता रहता है. इसीलिए एक बार पुन: SBI ने अपने
ग्राहकों से किसी प्रकार के ऑफर में फंसने और OTP शेयर
करने के लिए सख्त मना किया है.