अगर आपका बैंक खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में हैं. तो आपके लिए ये खबर जरूरी हैं.यदि आपका भी इस सरकारी बैंक में खाता है और आप एटीएम (ATM) के जरिए पैसे निकालते है. तो अब से पैसे निकालने के लिए आपको एक खास नंबर की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें: गलत खाते में मनी ट्रांसफर होने पर फॉलो करें ये 3 टिप्स, पैसा मिल जाएगा वापस

बिना ओटीपी के नहीं निकाल सकेंगे कैश

बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के स्टेप में एक और स्टेप जोड़ा है. बैंक ने एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए यह स्टेप जोड़ा है. इस स्टेप के तहत बिना आपकी मर्जी के कोई आपके ATM से कैश नहीं निकाल सकेगा.

यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2022-23 की पहली मौद्रिक समीक्षा की 10 मुख्य बातें

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के लिए चार अंकों के ओटीपी को अनिवार्य कर दिया है. आप बिना इस चार नंबर के एटीएम से कैश नहीं निकाल पाएंगे. बैंक ने देशभर में बढ़ते फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए इस सुविधा को शुरू किया है.

यह भी पढ़ें: सरकार का रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन, खजाना भरने के बावजूद जनता को मिली महंगाई

1 जनवरी से शुरू की सुविधा

बैंक ने ग्राहकों के ATM ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए 1 जनवरी 2020 से ओटीपी बेस्ड ट्रांजेक्शन की शुरुआत की है. बैंक कि तरफ से बनाए गए इस नियम का मुख्य उद्देश्य हैं कि ग्राहकों के पैसे को सुरक्षित रहे.

यदि आप 10,000 रुपये या उससे ज्यादा पैसे एटीएम से निकालते हैं. तो ही आपको ओटीपी की जरूरत होगी. इससे कम राशि को निकालने के लिए आपको ओटीपी की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: RBI ने सभी बैंकों के लिए ATM से जुड़ी इस सुविधा का किया ऐलान

SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि एसबीआई एटीएम पर लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण है। आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 9, 2022

यह भी पढ़ें: Aadhar Card में नया Mobile Number कैसे अपडेट करें, यहां जानें

इस तरह काम करता है सिस्टम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक को एक ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.

-इस ओटीपी ग्राहक एंटर कर एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे

-ओटीपी एक चार डिजिट की संख्या होगी, जिससे एक बार ट्रांजेक्शन कर पाएंगे.

-कार्ड होल्डर्स को यह अनऑथराइज्ड एटीएम कैश विड्रॉल से बचाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या होता रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट और सीआरआर? आसान भाषा में समझिए

क्या दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालने पर भी चाहिए OTP

यदि आप SBI के खाताधारक हैं और SBI के एटीएम से ही कैश निकालते हैं तो आपको OTP की जरूरत होगी. ये फीचर सिर्फ और सिर्फ एसबीआई के एटीएम मशीन पर ही काम करेगा. यानी अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकालने जाते हैं तो आपको ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Kotak Bank ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बैंक को मिली इस पेमेंट की मंजूरी