कोटक महिंद्र बैंक (Kotak Mahindra Bank) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. खास कर वैसे ग्राहक जो सीनियर सिटीजन उनके लिए जरूरी खबर है. अब कोटक बैंक को सरकारी पेंशन जारी करने की मंजूरी मिल गई है. इसका फायदा बैंक के मौजूदा ग्राहकों को भी मिलेगा. रिटायरमेंट के बाद अब दूसरे बैंक में अकाउंट खुलवाने की जरूरत नहीं है. Central Pension Accounting Office (CPAO) ने बैंक को ऐसा करने की मंजूरी दी है.

य़ह भी पढ़ेंः क्या है Tata NEU? सुपर ऐप्स कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

CPAO के सेंट्रल कंट्रोलर ऑफ अकाउंट्स अनंग रावत के मुताबिक, कोटक बैंक को पेंशन डिस्‍बर्स करने के लिए मंजूरी दी गई है. यह मंजूरी पेंशन स्‍कीम बुकलेट (Pension Scheme Booklet) के नाम पर दी गई है. अब कोटक महिंद्रा बैंक पेंशन के पेमेंट के मामले में Authorized Bank की तरह काम करेगा.

यह भी पढ़ेंः घर बैठे इन 4 तरीकों से चेक करें अपने PF का बैलेंस, इस महीने में आएगा ब्याज का पैसा

अनंग रावत के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने प्राइवेट सेक्‍टर बैंक को Pension जारी करने के लिए अधिकृत किया था. इसके लिए उसे सारे एक्‍सेस मिल गए हैं ताकि वह Central Pension Processing Centre (CPPC) की मदद से पेंशन संबंधी काम निपटा सके.

यह भी पढ़ेंः ATM से कैश निकालते समय फंस जाए पैसे तो तुरंत करें ये काम, लुटने से बच जाएंगे

इसके साथ ही सभी मंत्रालयों को निर्देशित किया गया है कि वे रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इस नए अपडेट के बारे में बता दें ताकि वे अगर Kotak Mahindra Bank की पेंशन संबंधी सेवाएं लेना चाहें तो ले सकते हैं. वे वहां अपना पेंशन खाता खुलवा सकते हैं .

गौरतलब है कि, सरकार Penioners की पेंशन संबंधी दिक्‍कत दूर करने के लिए एक देशव्‍यापी Pension Adalat भी लगा रही है.

यह भी पढ़ेंः बिकने वाला है ये सरकारी बैंक, देख लें कहीं आपका अकाउंट इसमें तो नहीं