आधार कार्ड (Aadhar card) भारत सरकार की तरफ देश के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है. आज के दौर में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जाता है. हर सरकारी काम में कार्ड की जरूरत होती है. इसकी जरूरत बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल में बच्चों का एडमिशन, पासपोर्ट बनवाने से लेकर कई जगह जरूरी होता है.आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है. भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई (UIDAI) की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य होते है.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: क्या आप आधार कार्ड से लिंक हुआ मोबाइल नंबर भूल गए है तो इस तरीके से करें पता

कई बार ऐसा होता है कि ऐसा होता है कि आधार कार्ड बनवा लेने के बाद आप मोबाइल नंबर बदल देते हैं. तो ऐसे में आप आसानी से नए मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट कर सकते हैं.तो चलिए जानते कि कैसे आधार में मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: जानिए आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम हैं लिंक, एक मिनट में ऑनलाइन इस तरीके से करें चेक

इस तरह से करें आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट

इसके लिए आप अपॉइंटमेंट वाले दिन आधार सेवा केंद्र जाएं.

वहां पर आपको नंबर बदलने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे फिल करें.

इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए 25 रुपये का शुल्क लिया जाता है.

फिर आपको एक आधार रिक्वेस्ट नंबर दिया जाएगा.

वहां फॉर्म जमा कर देना होगा.

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

इस ओटीपी की साहयता से आप अपडेट नंबर के साथ आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा किसी तरह की जानकारी लेने के लिए आप UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर भी कॉल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  IRCTC: यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने शुरू की नई पेमेंट सर्विस, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

इस तरीके से कार्ड से जुड़े नंबर का पता लगाएं

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए.

मोबाइल नंबर चेक करने लिए My Aadhaar के विकल्प को चुने.

इसके बाद आपको एक ड्रॉप मेनू में वेरिफाई रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल आईडी वाले विकल्प को चुने.

अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा. इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें है.

अब आपको कैप्चा कोड भरना है और फिर सेंड OTP वाले विकल्प पर क्लिक करें.

अगर आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर यूआईडीएआई के रिकॉर्ड से मेल खाता है, तो ये स्क्रीन पर नजर आ जाएगा. अगर ये मेल नहीं खाता है तो इसके बारे में आपको वो भी बता देगा.

यह भी पढ़ें: कम खर्च पर घर बैठे बनवाएं Passport, जान लें अप्लाई करने का ये शानदार तरीका